
Ankita Lokhande Dances With Abeer And Abeera: अंकिता लोखंडे विकी जैन के परिवार का हिस्सा बन गई हैं। रीसेंटली उन्होंने इंस्टाग्राम पर उनके भांजे-भांजी के 5 मंथ सेलिब्रेशन में जमकर धमाल मचाया।

अंकिता लोखंडे सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव हैं। एक के बाद एक उनके जानदार पोस्ट सामने आ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने कई तस्वीरें और वीडियोज शेयर किए हैं। इनमे वह विकी जैन के भांजे-भांजी अबीर, अबीरा और उनकी बहन के साथ सेलिब्रेट करती दिखाई दे रही हैं।
अंकिता ने खूब किया एंजॉय

विकी जैन के भांजे और भांजे 5 महीने के हुए, इस मौके पर अंकिता लोखंडे उनके परिवार के साथ सेलिब्रेट करने पहुंचीं। अंकिता ने कई तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट किए हैं। इनमें वह बच्चों को गोद में लिए दिखाई दे रही हैं। वहीं वह विकी जैन की बहन वर्षा जैन के साथ डांस करती भी दिख रही हैं। अंकिता की गोद में अबीरा तो खूब एंजॉय करती दिख रही हैं वहीं अबीर को जोर की नींद आई है।
अंकिता के कई डांस वीडियो आए सामने

अंकिता ने एक और वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में उन्होंने अबीर को लेकर 'तारों के शहर' में भी डांस किया है। इससे पहले भी अंकिता कई डांस वीडियोज पोस्ट कर चुकी हैं। हालांकि कुछ वीडियोज पर सुशांत के फैन्स ने अंकिता को ये कहकर ट्रोल किया है कि उन्हें सुशांत की याद नहीं आती।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3m3eeOH
via IFTTT
No comments:
Post a Comment