
लेजंडरी ऐक्टर के बर्थडे पर उनकी पत्नी सायरो बानो हर साल शानदार पार्टी रखती हैं। इस साल दिलीप की नासाज तबीयत और उनके दो भाइयों के इंतकाल के चलते कोई जश्न नहीं होगा। दिलीप कुमार आज ( 11 दिसंबर को ) 98 साल के हो गए हैं। ने कहा- यह मुश्किल वक्त हाल ही में रिपोर्ट्स थीं कि दिलीप कुमार की तबीयत खराब है। सायरा बानो ने फैन्स से उनके लिए दुआ करने की बात भी कही थी। वहीं इस साल कोरोना से दिलीप कुमार के 2 छोटे भाइयों अहसान और असलम का इंतकाल भी हुआ है। इसको देखते हुए दिलीप कुमार का बर्थडे इस साल नहीं मनाया जाएगा। सायरा ने मिड डे को दिए एक इंटरव्यू में कहा, हमारा साल बहुत बुरा रहा है। दिलीप साहब ने दो भाई खो दिए। उनकी तबीयत ठीक नहीं, ना ही मेरी। हमारे लिए यह मुश्किल वक्त है, इसलिए बड़े जश्न का तो सवाल ही नहीं उठता। हम बस जिंदगी और सेहत के लिए ऊपरवाले का शुक्रिया अदा करेंगे। नहीं मनाई थी शादी की सालगिरह इस साल दिलीप कुमार और सायरा बानो ने अपनी शादी की सालगिरह (11 अक्टूबर) भी नहीं मनाई थी। उन्होंने ट्वीट किया था कि यह दिन उनकी जिंदगी का बेहद खूबसूरत दिन है लेकिन इस साल हमने दो भाई खो दिए इसलिए सेलिब्रेट नहीं करेंगे।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2JLaJ2t
via IFTTT
No comments:
Post a Comment