Thursday, December 10, 2020

करीना बोलीं- तैमूर के नाम पर कंट्रोवर्सी के बारे में हमने सोचा भी नहीं था, सैकंड बेबी का नाम लास्ट मिनट सरप्राइज होगा

करीना कपूर और सैफ अली खान का सैकंड बेबी जल्द ही आने वाला है। इस बीच उनके फैन्स इस बात को लेकर हैरान हैं कि अभी तक दोनों ने अपने दूसरे बच्चे के नाम के बारे में कोई पब्लिक स्टेटमेंट नहीं दिया है। करीना ने यह बात नेहा धूपिया से अपने चैट शो वॉट वीमन वॉन्ट में कही। जहां उन्होंने तैमूर के नामकरण के बाद हुई आलोचना के बारे में भी बताया।

बेबी का नाम आखिरी मिनट का सरप्राइज होगा
करीना ने शो के आखिर में नेहा को मौका दिया कि वे उनसे कोई सवाल पूछना चाहें तो पूछ सकती हैं। इस पर नेहा ने उनसे कहा कि प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद उनके दोस्तों और फैमिली ने सैकंड बेबी का नाम क्या सुझाया। इस पर करीना ने जवाब दिया- 2016 में तैमूर के नाम को लेकर हुए विवाद के बाद मैंने और सैफ अली खान ने अभी तक अपने दूसरे बच्चे के नाम के बारे में नहीं सोचा है। लेकिन यह लास्ट मिनट सरप्राइज होगा।

परेशान होकर नाम बदलने वाले थे सैफ
बेटे का नाम तैमूर रखे जाने पर न जाने कितने लोगों की नाराजगी सैफीना को झेलनी पड़ी थी। उस दौरान एक इंटरव्यू में सैफ ने कहा था कि वो अपने बेटे का नाम चेंज करने की सोच रहे हैं, क्योंकि वो नहीं चाहते कि उनका बेटा अनपॉपुलर हो। हालांकि, करीना इस बात से एग्री नहीं हुईं थीं। तब करीना ने कहा था कि अगर आगे नाम की वजह से कोई परेशानी आती है तो हम नाम बदल देंगे। गौरतलब है कि 2016 में बेटे का नाम तैमूर रखे जाने पर खूब कॉन्ट्रोवर्सी हुई थी, क्योंकि तैमूर एक हमलावर था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kareena Kapoor said We’re going to leave second baby name to last minute and then spring surprise


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/375Vtpm

No comments:

Post a Comment