Thursday, December 10, 2020

प्रियंका चोपड़ा दिखाई आर्मी यूनिफॉर्म में अपनी प्यारी तस्वीर, बताई बचपनस से जुड़ी याद

ने अपने फैन्स के साथ प्यारी थ्रोबैक फोटो शेयर की है। इसमें छोटी सी प्रियंका अपने पापा का यूनिफॉर्म पहने दिखाई दे रही हैं, जो उनके साइज से काफी बड़ी है। उन्होंने इसके साथ कैप्शन में बताया है कि वह हमेशा अपने पिता की तरह बनना चाहती थीं। बचपन से ही अडवेंचर तलाशती हैं प्रियंका प्रियंका चोपड़ा ने कैप्शन में लिखा है, यह फोटो मेरी अपकमिंग बुक के ऐल्बम में से है। मैं अपने डैड की आर्मी यूनिफॉर्म पहनकर घर पर उनके पीछे घूमना बहुत पसंद करती थी। वह मेरे आदर्श थे। मेरे डैड ने मेरे अडवेंचर के सेंस को बढ़ावा दिया। छोटी बच्ची होने के बावजूद मैं हमेशा अडवेंचर तलाशती रहती थी, कुछ नया करने की कोशिश करती थी। मेरी चाह थी कि कुछ करूं जो पहले कभी ना हुआ हो, कुछ खोजूं जो ना पाया गया हो। मैं हमेशा प्रथम बनना चाहती थी। यही चाह मुझे हर दिन हर चीज में आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है। इन प्रॉजेक्ट्स में दिखाई देंगी प्रियंका चोपड़ा प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में अपनी दूसरी ऐनिवर्सरी मनाई है। वर्कफ्रंट पर बात करें तो वह अगली फिल्म 'द वाइट टाइगर' में राजकुमार राव के साथ दिखाई देंगी। वह कियानू रीव्स स्टारर फिल्म 'मैट्रिक्स 4' में भी नजर आएंगी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/33YRpoX
via IFTTT

No comments:

Post a Comment