Wednesday, December 2, 2020

कंगना रनौत ने बुजुर्ग 'दादी' के लिए बोले थे अपशब्द, मिल गया लीगल नोटिस

इस समय अपनी फिल्मों से ज्यादा राजनीतिक बयानबाजी के लिए ज्यादा चर्चा में रहती हैं। अधिकांश मुद्दों पर बीजेपी और मोदी सरकार के सपोर्ट में बोलने वाली कंगना रनौत सोशल मीडिया पर उस समय लोगों के निशाने पर आ गईं जब उन्होंने विवादित कृषि कानूनों के खिलाफ हो रहे किसानों के प्रदर्शन का विरोध करना शुरू कर दिया। इसी विरोध के बीच कंगना ने एक फर्जी को भी रीट्वीट कर दिया जिसमें में आई हुई एक वृद्ध महिला को शाहीन बाग के ऐंटी सीएए प्रोटेस्ट की बताया गया था। ट्विटर पर भारी आलोचना का सामना करने के बाद कंगना ने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया। इस ट्वीट में कंगना ने वृद्ध महिला की तस्वीर शेयर करते हुए यहां तक कह दिया कि बिलकिस बानो जैसी प्रोटेस्टर 100-100 रुपये के लिए किसी भी आंदोलन में शामिल हो जाती हैं। खैर, अभी तक तो कंगना को सोशल मीडिया पर ही इस फर्जी ट्वीट के लिए लानत-मलानत झेलनी पड़ रही थी, मगर अब एक वकील ने उन्हें भी भेज दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट के वकील और सोशल ऐक्टिविस्ट हाकम सिंह ने यह लीगल नोटिस कंगना को भेजा है। इस नोटिस में कंगना को 7 दिन के अंदर माफी मांगने को कहा गया है। कंगना को किसान आंदोलन में शामिल होने वाली बुजुर्ग 'दादी' के लिए अपशब्द बोलेने के लिए माफी मांगने को कहा गया है। लीगल नोटिस में यह भी कहा गया है कि अगर 7 दिन के भीतर कंगना माफी नहीं मांगती हैं तो उन पर मानहानि का मुकदमा ठोक दिया जाएगा। वैसे सोशल मीडिया पर आम लोग ही नहीं बल्कि सिलेब्रिटीज भी किसान आंदोलन का विरोध किए जाने पर कंगना रनौत की खुलकर आलोचना कर रहे हैं। कंगना के ट्वीट पर हिमांशी खुराना, एमी विर्क, सरगुन मेहता जैसे सिलेब्रिटीज ने खुलकर आलोचना की है। बता दें कि सोनू सूद, दिलजीत दोसांझ, स्वरा भास्कर, तापसी पन्नू, विशाल डडलानी और वीर दास जैसे कई सिलेब्स ने सोशल मीडिया पर किसान आंदोलन का समर्थन किया है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3muvYmZ
via IFTTT

No comments:

Post a Comment