Saturday, May 2, 2020

भोजपुरी की सबसे 'खतरनाक' सास, जानें सब

आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। भोजपुरी इंडस्ट्री से लेकर टीवी की दुनिया तक छाई हुई हैं। टीवी पर निमकी मुखिया सीरियल में अनारो देवी का किरदार कर रातोंरात देशभर के फैंस के दिल में अपने लिए जगह बनाने वाली नीलिमा सिंह ने भोजपुरी फिल्मों में भी अपनी ऐक्टिंग का लोहा मनवाया है। बता दें कि नीलिमा सिंह भोजपुरी की टॉप ऐक्ट्रेस की मां हैं। नवभारत टाइम्स ऑनलाइन से विशेष बातचीत में नीलिमा सिंह ने एक मां, एक पत्नी और एक ऐक्टर के रूप में अपनी सभी भूमिकाओं पर विस्तार से बातचीत की। नीलिमा कहती हैं, भोजपुरी फिल्मों में मैंने ज्यादातर भूमिकाएं निगेटिव कीं। हालांकि ऐसा नहीं है कि मुझे पॉजिटिव भूमिकाएं पसंद नहीं और किया भी है। पर, निगेटिव भूमिका में दर्शकों ने अधिक प्यार दिया। निगेटिव भूमिकाएं ज्यादा कभी में निगेटिव भूमिका से बहूओं पर कहर बरपाने वाली खतरनाक सास तो कभी किसी और रूप में विलेन की भूमिका, नीलिमा के लिए यह बहुत ही सहज है। हालांकि इस बारे में जब वह बात करती हैं तो मानती हैं कि एक स्त्री के भीतर जो दिल होता है, उसे कई बार ऐसे मौकों पर समझाना पड़ता है कि यह सिर्फ ऐक्टिंग है। वरना, कौन ऐसी स्त्री होगी जो सिर्फ निगेटिव किरदार में खुश हो। निमकी मुखिया से मिली जबरदस्त पहचान टीवी पर निमकी मुखिया ने नीलिमा को जबरदस्त पहचान दी। इस सीरियल में वह चलती ट्रेन में बीच में सवार हुई थीं। अनारो देवी का किरदार अचानक उन्हें मिला। लेकिन नीलिमा ने उस किरदार में भी जान फूंक दी। हालांकि वह इसके लिए इस सीरियल के डायरेक्टर- राइटर जमा हबीब को इसके लिए पूरा श्रेय देती हैं। नीलिमा के लिए यह इसलिए भी महत्वपूर्ण सीरियल था कि इसमें उन्हें तीनों शेड में भूमिकाएं करने का मौका मिला। पहले वह एक खतरनाक सास और बीच में दयालु मां और फिर अंत में फिर निगेटिव भूमिका। 'भोजपुरी में मेरी बेटी अक्षरा लाएगी बदलाव' नीलिमा मानती हैं कि भोजपुरी में बदलाव की जरूरत है। हालांकि उनका दावा है कि उनकी बेटी अक्षरा सिंह इस दिशा में प्रयास कर रही है। नीलिमा ने यह भी कहा कि सिर्फ एक इंसान से नहीं बल्कि पूरी इंडस्ट्री को इस दिशा में सोचना होगा कि आखिर हम इतने पीछे क्यों रह गए। 'वेब सीरीज जरूर करूंगी' वेब सीरीज के सवाल पर कहती हैं, बिल्कुल करूंगी। अभी कोई बेहतर रोल नहीं आया है। मैं वो रोने-धोने वाली महिला या फिर गंदे कंटेट्स के साथ नहीं जाना चाहती। भूमिकाएं दमदार हों जैसा मैं चाहती हूं तो फिर तो मैं ऑफर स्वीकार करूंगी। अभी कुछ भोजपुरी प्रोजेक्ट नीलिमा के पास हैं लेकिन लॉकडाउन के कारण सारा काम रुका हुआ है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3bZmjzM
via IFTTT

No comments:

Post a Comment