
यंका चोपड़ा बीते कई दिनों से कोरोना वायरस से लड़ने के लिए काफी काम कर रही हैं। लोगों को अवेयर करने से लेकर प्रभावित लोगों की मदद तक अपने इस काम को लेकर वह लगातार सुर्खियों में हैं। अब हाल ही में उनका नाम फिर से हेडलाइंस में है लेकिन इस बार वजह कुछ और थोड़ी शॉकिंग भी है। इंटरनेट पर चर्चा है कि निक जोनस से पहले उन्होंने किसी और से शादी की थी। यह चर्चा ब्रैंडन शूस्टर नाम के एक शख्स के ट्वीट के बाद शुरू हुआ। कन्फ्यूज होने से पहले समझ लें मामला इंटरनेट पर ब्रैंडन शूटस्टर नाम के शख्स का ट्वीट काफी वायरल है। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि 2014 में वह से 'शादी' कर चुके हैं। हालांकि आप भी कन्फ्यूज हो जाएं, इससे पहले पूरा मामला समझना जरूरी है। टीवी पर्सनैलिटी ने पूछा था सवाल दरअसल अमेरकन टीवी पर्सनैलिटी Chrissy Teigen ने सोशल मीडिया पर लोगों से पूछा कि क्या वे कभी 1 मिनट के लिए फेमस हुए हैं। उन्होंने कहा कि भले ही वे किसी फिल्म के बैकग्राउंड में रहे हों या किसी भी मजेदार या घटना की वजह से फेमस हो गए हों। ब्रैंडन ने पोस्ट की तस्वीर इसके जवाब में ब्रैंडन ने 2014 की एक तस्वीर पोस्ट की। उन्होंने लिखा कि 2014 में उन्होंने प्रियंका चोपड़ा से 'शादी' की थी। इस बात को उन्होंने एक्सप्लेन भी किया। उन्होंने बताया कि टैम्पा में हुए एक ग्रीन कार्पेट इवेंट के दौरान उन्होंने प्रियंका को दो फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया था। उस वक्त उन्हें ये नहीं पता था कि भारत में माला पहनाकर शादी की जाती है। लोगों ने उनकी तस्वीर देखी और मीडिया ने उनके एक्सक्लूसिव इंटरव्यू लेने शुरू कर दिए थे। जारी करना पड़ा स्टेटमेंट बता दें कि ब्रैंडन का यह ट्वीट इतना वायरल हो गया कि उन्हें इस पर स्टेटमेंट जारी करना पड़ा। उन्होंने स्टेटमेंट में लिखा कि उन्होंने प्रियंका चोपड़ा से कभी शादी नहीं की लोग इसे गलत तरह से पेश कर रहे हैं। उन्होंने निक और प्रियंका की शादी होने पर अपनी खुशी भी जताई। निक जोनस से 2018 में की थी शादी बता दें कि प्रियंका चोपड़ा 2018 में निक जोनस से शादी कर चुकी हैं। उन्होंने जयपुर के उम्मेद भवन पैलेस में ग्रैंड शादी की थी।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2YqVdxl
via IFTTT
No comments:
Post a Comment