
कुछ दिनों पहले सुपरस्टार सलमान खान ने अपनी एक वर्कआउट पिक्चर पोस्ट की थी। उन्होंने बताया था कि इस फोटो को उनकी को-स्टार जैकलीन फर्नांडिस ने 'चोरी चोरी चुपके चुपके' क्लिक किया। अब ऐक्ट्रेस ने एक बार फिर सलमान के फैंस को एक तस्वीर के जरिए ट्रीट दी है। इस फोटो में सलमान शर्टलेस जिम में पसीना बहाते नजर आ रहे हैं। इसे शेयर करते हुए जैकलीन ने लिखा, 'गिफ्ट में है या बहुत हार्ड वर्किंग? मुझे लगता है कि वह हर दिन के आभारी हैं और उस पोजिशन का सम्मान करते हैं जो ऊपरवाले ने उन्हें दी है।' आगे भी सलमान फैंस के लिए होगा कुछ खासऐक्ट्रेस ने आगे लिखा, 'सलमान खान के सभी फैंस, अभी और भी बहुत कुछ आना बाकी है। जुड़े रहें, सुरक्षित रहें।' इसके साथ उन्होंने #lockdown और #pyaarkarona जैसे हैशटैग्स दिए। बता दें, सलमान के हालिया रिलीज गाने का टाइटल प्यार करोना है। सलमान का गाना हुआ वायरलयह गाना कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन में लोगों के चियर करने के उद्देश्य से बनाया गया था। इस गाने को सलमान और हुसेन दलाल ने लिखा और यह ऐक्टर के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ जो काफी वायरल हुआ। लोगों को कर रहे जागरूक यही नहीं, सलमान इन दिनों सोशल मीडिया पर अपने अलग-अलग वीडियोज के जरिए लोगों को कोविड-19 को लेकर जागरूक कर रहे हैं। फिलहाल, वह अपने पनवेल स्थित फार्महाउस में रह रहे हैं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2KWsQ25
via IFTTT
No comments:
Post a Comment