Wednesday, May 6, 2020

कृति खरबंदा ने तलवारबाजी का वीडियो शेयर कर लिखा- लोग कहते थे तुम इसे उठा नहीं पाओगी लड़ना तो दूर की बात

एक्ट्रेस कृति खरबंदा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी फिल्म 'हाउसफुल-4' की एक वीडियो क्लिप शेयर की, जिसमें वे तलवारबाजी करती नजर आ रही हैं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि कई लोगों ने मुझसे कहा था कि तुम येनहीं कर पाओग, लेकिन मैंने उन्हें गलत साबित कर दिया। उनकी इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए फिल्म के डायरेक्टर फरहद सामजी ने लिखा, 'कभी केके (कृति खरबंदा) की ताकत को कम मत समझना।'

अपनी पोस्ट में कृति ने लिखा, 'काम पर मेरे सबसे कठिन दिनों में से एक की यादें, साथ ही सबसे ज्यादा प्यारे भी। बहुत से लोगों ने मुझसे कहा था कि मैं तलवार उठाने के लिए काफी 'पतली' और 'छोटी' हूं, लड़ना तो दूर की बात है। यहां आपके लिए एक छोटी सी भेंट है, #राजकुमारी मीना के साथ मत उलझना। #housefull4 #throwback #bestdayever'

फिल्म 'हाउसफुल 4' का है वीडियो

बता दें कि हाउसफुल फ्रेंचाइजी की ये चौथी फिल्म 25 अक्टूबर 2019 को रिलीज हुई थी और इसमें कृति खरबंदा ने राजकुमारी मीना का रोल निभाया था। फिल्म में उनके अलावा अक्षय कुमार, बॉबी देओल, रितेश देशमुख, कृति सेनन और पूजा हेगड़े भी थीं। ये फिल्म बॉक्सऑफिस सुपरहिट रही थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फिल्म हाउसफुल 4 में कृति ने राजकुमारी मीना का रोल निभाया था। (फोटो/वीडियो साभारः कृति खरबंदा के सोशल मीडिया अकाउंट से)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2zbjUDw

No comments:

Post a Comment