Saturday, May 2, 2020

ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म रिलीज करना चाहते हैं प्रड्यूसर्स, बची है कुछ दिन की शूटिंग

30 अप्रैल 2020 को बॉलिवुड ऐक्टर का निधन हो गया। ऋषि पिछले 2 सालों से कैंसर से जूझ रहे थे और एक साल तक अपना इलाज अमेरिका में करवाकर भी आए थे। अमेरिका से लौटने के बाद ऋषि कपूर एक बार फिर अपनी आने वाली फिल्म '' की शूटिंग में बिजी हो गए थे। अब फिल्म के प्रड्यूसर्स इस फिल्म को जल्द से जल्द रिलीज करना चाहते हैं। रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के प्रॉडक्शन तले बन रही फिल्म 'शर्माजी नमकीन' में ऋषि कपूर के साथ और गूफी पेंटल मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले थे। ऋषि और जूही की जोड़ी लंबे समय बाद एक बार फिर बड़े पर्दे पर इस फिल्म में दिखाई देने वाली थी। यह ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म थी जिसमें वह पर्दे पर दिखाई देंगे। रितेश और फरहान अब इस फिल्म को जल्द से जल्द रिलीज करने की योजना पर काम कर रहे हैं। भले ही प्रड्यूसर इस फिल्म को जल्द रिलीज करना चाहते हों लेकिन अभी तक यह फिल्म पूरी नहीं है। दरअसल बताया जा रहा है कि फिल्म की कुछ दिन की शूटिंग अभी भी बाकी हैं। फरवरी में फिल्म की शूटिंग दिल्ली में चल रही थी और तभी ऋषि कपूर की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी और उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा था। डायरेक्टर हितेश भाटिया के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में ऋषि कपूर लीड रोल में थे। अब देखना होगा कि ऋषि के फैन्स कब उन्हें उनकी आखिरी फिल्म में बड़े पर्दे पर देख पाते हैं। बता दें कि इसके अलावा ऋषि कपूर ने मशहूर हॉलिवुड फिल्म 'द इंटर्न' की हिंदी रीमेक भी साइन की थी जिसमें उनके साथ दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाली थीं। हालांकि इस फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं हो सकी और उससे पहले ही उनका इंतकाल हो गया।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2Ss2jy4
via IFTTT

No comments:

Post a Comment