'अंग्रेजी मीडियम' ऐक्टर इरफान खान की मां सईदा बेगम का 95 साल की उम्र में शनिवार की सुबह जयपुर में निधन हो गया। परिवार वालों ने अंतिम विदाई देकर उन्हें जयपुर में ही सुपुर्दे खाक किया। कोरोना को लेकर लॉकडाउन की वजह से इरफान खान बेबस रहे और अपनी मां की इस आखिरी विदाई में शामिल नहीं हो सके। लाचार इरफान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मां को नम आंखों से उन्हें अलविदा कहते रहे। जयपुर के चुंगी नाका में सुपुर्द-ए-खाक रिपोर्ट के मुताबिक, इरफान की मां को जयपुर के चुंगी नाका श्मशान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया, जिसमें परिवार के गिने-चुने लोग ही शामिल हुए। कोरोना को लेकर चल रहे लॉकडाउन और यातायात साधनों की गैर-मौजूदगी की वजह से विदेश में रह रहे इरफान अपनी मां के अंतिम दर्शन नहीं कर पाए। सईदा बेगम ने जयपुर में ली अंतिम सांस सईदा बेगम ने जयपुर स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। वह टोंक के नवाब खानदान से संबंध रखती थीं। इरफान खान के छोटे भाई सलमान खान ने बताया कि मां वैसे तो स्वस्थ थीं, लेकिन अचानक से शनिवार सुबह उनकी तबियत बिगड़ गई थी। उन्होंने जयपुर में कर्बला मोड रामगढ़ रोड स्थित अपने निवास स्थान पर अंतिम सांस ली। इरफान इलाज के लिए विदेश में बताते चलें कि इरफान खान भी पिछले काफी समय से बीमार चल रहे हैं। साल 2017 जून में वह इलाज कराने के लिए विदेश चले गए थे। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर बीमारी की जानकारी दी थी। पिछले साल 2019 विदेश से घर लौटने के बाद उन्होंने अपनी फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ की शूटिंग पूरी की थी।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3cR5Opg
via IFTTT
No comments:
Post a Comment