फिल्म इंडस्ट्री की कई ऐक्ट्रेस शादी के बाद अपनी मैरिड लाइफ में इंजॉय कर रही हैं। इनमें से एक नाम अनिल कपूर की बेटी और बॉलिवुड की स्टाइलिश दीवा का भी आता है। साल 2018 में सोनम ने बिजनसमैन से शादी की थी। शादी के बाद सोनम और आनंद लंदन में सैटल हो गए हैं। हाल में सोनम ने बताया है कि वह कैसे आनंद अहूजा को अपना दिल दे बैठीं। सोनम ने हाल में अपनी एक पुरानी तस्वीर के साथ एक नोट शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि कैसे उन्हें आनंद से प्यार हो गया। सोनम ने इस नोट में लिखा, 'मेरी सबसे पसंदीदा तस्वीरों में से एक, मैं शायद अपने सबसे ज्यादा चिंता वाले दिनों में थी क्योंकि 'नीरजा' को रिलीज हुए एक या दो दिन हुए थे। फिल्म के सफल होने और तारीफ मिलने के बावजूद मैं खुद को खुश महसूस नहीं कर रही थी। राम माधवानी ने बताया कि यह संतुलन की अवस्था है जोकि अच्छी मानी जाती है। मैं जो महसूस कर रही थी उससे बेहतर स्थिति में आने में एक साल लगा। इस सफर में मुझे उससे प्यार हो गया जिसे मैंने अपना जीवनसाथी चुना। यह तस्वीर पूर्णता की ओर बढ़ने की निशानी है जो आपके काम या रिलेशनशिप से हासिल नहीं होती। यह तब आती है जब कोई आपको पूर्णता का अहसास कराता है।' बता दें कि आनंद अहूजा से शादी करने से पहले सोनम ने राझणां और नीरजा जैसी फिल्मों में काम किया था। इन फिल्मों में सोनम के काम की काफी तारीफ भी हुई थी। सांवरिया से बॉलिवुड में डेब्यू करने वाली सोनम की फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' भी काफी पसंद की गई थी जिसमें उनके साथ करीना कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया मुख्य भूमिकाओं में थीं। पिछली बार सोनम बड़े पर्दे पर दुलकर सलमान के साथ फिल्म 'द जोया फैक्टर' में दिखाई दी थीं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2VvBhYq
via IFTTT
No comments:
Post a Comment