एक्टर इरफान खान की मां सईदा बेगम का शनिवार सुबह निधन हो गया। वे 95 साल की थीं और लंबे समय से बीमार चल रही थीं। वे परिवार के बाकी सदस्यों के साथ जयपुर में रहती थीं। जहां शाम को ही उन्हें सुपुर्दे खाक भी कर दिया गया।लॉकडाउन की वजह से मुंबई में मौजूद इरफान जयपुर नहीं पहुंच सके। उन्होंने वीडियो कॉलिंग के जरिए मां को अंतिम विदाई दी।
इरफान की मां जयपुर की बेनिवाल कांता कृष्णा कॉलोनी में अपने दो अन्य बेटों के नाम इमरान और सलमान के साथ रहती थीं। 'द न्यू इंडियन एक्सप्रेस' से बात करते हुए सलमान ने मां की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि, 'मेरी मां पिछले कुछ वक्त से बीमार थीं। लेकिन शनिवार सुबह अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई।' उन्होंने ये भी बताया कि इरफान ने भी हाल ही में उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2S7I6x3
No comments:
Post a Comment