देश में जारी लॉकडाउन के बीच एक्ट्रेस नुसरत भरुचा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे अपनी मां के साथ 'लॉकडाउन टेस्ट' गेम खेलती दिखीं। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'बैठे-बैठे क्या करें, करना है कुछ काम। शुरू करो #लॉकडाउन टेस्ट, लेके क्वारैंटाइन का नाम' आखिरी में हैशटैग लगाते हुए उन्होंने #लॉकडाउनडे32 भी लिखा।
नुसरत ने जो वीडियो शेयर किया, उसमें दोनों मां-बेटी आंखें बंद हैं और वे उंगली के इशारों से सवाल का जवाब दे रही हैं। सवालों में इस लॉकडाउन के दौरान उनकी रुटीन लाइफ से जुड़ी 17 बातें पूछी गईं। जैसे, कौन लॉकडाउन को सचमुच एन्जॉय कर रहा है? कौन बर्तन धोने से दूरी बना रहा है? आदि।
वीडियो में पूछे गए सवाल
- कौन लॉकडाउन को सचमुच एन्जॉय कर रहा है?
- लॉकडाउन खत्म होने के बाद बाहर निकलने वाला पहला भाग्यशाली कौन होगा?
- सोशल डिस्टेंसिंग कौन ज्यादा अच्छे से कर रहा है?
- किसे घर पर रहना पसंद है?
- घर का राशन मैनेज करने में कौन बेहतर है?
- रिमोट का कंट्रोल सबसे ज्यादा कौन करता है?
- कौन कर रहा है बर्तन धोने से सोशल डिस्टेंसिंग ?
- टाइम पर काम कौन खत्म करता है?
- कौन करता है सबसे ज्यादा वीडियो कॉल्स?
- कौन खाता है सबसे ज्यादा मंचीज एंड स्वीट्स?
- लॉकडाउन म्यूजिक प्ले लिस्ट किसकी बेहतर है?
- किसकी नींद पूरी ही नहीं होती?
- फ्रेंड्स और फैमिली के साथ सबसे ज्यादा कौन जुड़ रहा है?
- लॉकडाउन के कारण दिन में कौन सबसे ज्यादा सपने देख रहा है?
- फोन पर स्क्रोलिंग ज्यादा कौन करता है?
- नियमित रूप से व्यायाम कौन करता है?
- घर पर सबका ख्याल ज्यादा कौन रखता है?
इससे पहले बताई थी कहानी घर-घर की
कुछ दिन पहले नुसरत नेएक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वे अपनी मां और दादी के साथ मिलकर सब्जियां साफ करते दिखीं थीं। वीडियो में नुसरत और उनकी मां जमीन पर बैठकर अपने सामने रखी कई तरह की सब्जियां साफ कर रही थीं, वहीं उनकी दादी सोफे पर बैठकर हाथ बंटा रही थी। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था 'कहानी घर-घर की'।
##
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ePNyhW
No comments:
Post a Comment