Tuesday, April 14, 2020

वीडियो में देखें, बेटे एरिन को कथक डांस करना सिखा रही हैं माधुरी दीक्षित

एक समय बॉलिवुड में फैन्स के दिलों पर राज करने वाली ऐक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग में अभी भी कोई कमी नहीं आई है। माधुरी की ऐक्टिंग ही नहीं बल्कि उनके बेहतरीन डांस के दीवाने आज भी बॉलिवुड में हैं। आजकल की ऐक्ट्रेसेस भी डांस के मामले में खुद को माधुरी दीक्षित जैसा ही चाहती हैं और माधुरी का यह बेहतरीन डांस उनकी प्रैक्टिस के कारण है जो अभी भी रोजाना चलती है। हाल में माधुरी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन पीरियड में घर में ही क्लासिकल डांस की प्रैक्टिस करती दिखाई दे रही हैं।। वीडियो में माधुरी का बेटा एरिन तबला बजाता दिख रहा है जबकि माधुरी डांस के लिए पैरों में घुंघरू बांधे वॉर्मअप कर रही हैं। मां-बेटे के बीच गजब का तालमेल देखने के लिए आपको यह वीडियो लास्ट तक देखना होगा। वीडियो में माधुरी दीक्षित अपने बेटे एरिन को कथक के कुछ डांस मूव्स करना भी सिखा रही हैं। माधुरी सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं और उनके फोटो और वीडियोज को काफी पसंद किया जाता है। इस वीडियो को भी फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं और दिलचस्प कॉमेंट्स कर रहे हैं। बता दें कि माधुरी ने अपने सफल फिल्मी करियर के बाद साल 1999 में अमेरिका में डॉक्टर श्रीराम नेने से शादी की थी। इसके बाद वह यूएस चली गई थीं। साल 2011 में माधुरी अपने पति और दोनों बच्चों एरिन और रायन के साथ मुंबई वापस आ गईं। अब वह रिऐलिटी शोज और बॉलिवुड इवेंट्स के अलावा फिल्मों के ऐक्टिंग के साथ ही उन्हें प्रड्यूस भी कर रही हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2z2lurj
via IFTTT

No comments:

Post a Comment