टीवी से बॉलीवुड एक्ट्रेस बनीं हिना खान ने शुक्रवार को इस साल के रमजान का पहला रोजा रखा। शनिवार सुबह उन्होंने इसकी कुछ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की और अपने फैन्स से कोरोना से संक्रमित लोगों के लिए दुआ करने की अपील की। हिना ने कैप्शन में लिखा, "रमजान करीम। चलिए दुआ करते हैं। संकमितों के लिए दुआ करते हैं। सुरक्षा और उपचार के लिए दुआ करते हैं।" इसके साथ उन्होंने फर्स्ट रोजा, पॉजिटिविटी को हैशटैग किया है।
हिना ने जो फोटो शेयर की हैं, उनमें वे पीले रंग के दुपट्टे से अपने सिर, गर्दन और शरीर के ऊपरी हिस्से को ढंके नजर आ रही हैं। उनकी पोस्ट पर इंडस्ट्री से जुड़े उनके कई कलीग्स ने बधाई दी है। हिना की दोस्त रश्मि देसाई ने कमेंट बॉक्स में लिखा है, 'रमजान करीम'। आशका गोरडिया ने लिखा, 'रमजान मुबारक।' और आमना शरीफ ने लिखा, 'रमजान करीम।'
इसी साल किया बॉलीवुड डेब्यू
टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अक्षरा की भूमिका से पॉपुलर हुईं हिना 'कसौटी जिंदगी की 2' में कोमोलिका का किरदार निभा चुकी हैं। इस रोल में भी उन्हें खूब पसंद किया गया था। इसके बाद उन्होंने डायरेक्टर विक्रम भट्ट की फिल्म 'हैक्ड' से बॉलीवुड डेब्यू किया। यह फिल्म 7 फरवरी 2020 को रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी। पर्सनल लाइफ की बात करें तो 2014 से वे रॉकी जायसवाल को डेट कर रही हैं, जो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2S4zbN9
No comments:
Post a Comment