वायरस से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस महामारी से कब तक और कैसे छुटकारा मिलेगा यह कहना मुश्किल है। अब एक बड़े फिल्म डायरेक्टर का कहना है कि कोरोना का कहर खत्म हो जाने के बाद भी उनकी फिल्मों में इंटिमेट सीन नहीं फिल्माए जाएंगे। रुकी है फिल्मों की शूटिंग कोरोना लॉकडाउन के चलते फिल्मों की शूटिंग रुकी हुई है। वहीं लोग वायरस से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग को महत्व दे रहे हैं। इस बीच फिल्ममेकर शूजित सरकार ने एक डायरेक्टर से पूछा कि वायरस का खौफ खत्म हो जाने के बाद फिल्मों में इंटिमेट सीन कैसे फिल्माए जाएंगे। बॉलिवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक उन फिल्म डायरेक्टर का कहना है कि अब फिल्मों, कम से कम उनकी फिल्मों में तो इंटिमेट सीन नहीं होंगे। मास्क और ग्लव्स के साथ होगी शूटिंग उन्होंने कहा कि मास्क और ग्लव्स के साथ शूटिंग होगी। शॉट के बाद ऐक्टर्स के इन्हें फिर से पहनना होगा। सेट्स पर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखेंगे। सेट्स पर कम से कम बातचीत होगी। जब तक शॉट के लिए नहीं बुलाया जाएगा, ऐक्टर्स अपनी वैन में रहेंगे। फिर टकराएंगे फूल! बता दें कि इस डायरेक्टर ने अपनी फिल्म के लिए एक पॉप्युलर हिरोइन और एक न्यूकमर ऐक्टर के बीच इंटेंस लव मेकिंग सीन प्लान किया था। हालांकि डायरेक्टर का कहना है कि अब लव मेकिंग सीन नहीं दिखाए जाएंगे। इंसानों की जगह दो फूलों को किस कराने वाले दिन वापस लाने होंगे या फिर कम्प्यूटर ग्राफिक्स से ये सब दिखाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी सब कुछ अनिश्चित है इसलिए इंटिमेसी तो नहीं दिखेगी। अब अजनबी प्यार में नहीं पड़ पाएंगे वहीं कोरोना को देखते हुए फिल्म डायरेक्टर सुधीर मिश्रा का कहना है, फिल्मों की कहानियां भी बदलेंगी! आप वही कहानियां फिर लिख पाएंगे? क्या आप अब किसी को गले लगाएंगे?, यंगस्टर्स प्यार कैसे करेंगे? मैं जब पुरानी फिल्म देखता हूं और वे मिलते हैं, तो मुझे अजीब लगता है कि आगे ऐसा होगा क्या? आप वह अब नहीं कर पाएंगे। आप अब अजनबी से प्यार में नहीं पड़ पाएंगे।'
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2VvQ7OA
via IFTTT
No comments:
Post a Comment