और के बीच 16 साल तक बात नहीं हुई। जी हां, अब भी दोनों में कुछ खास दोस्ताना नहीं है। यह कहानी 1993 से चली आ रही है। सनी देओल का तो गुस्सा इतना अधिक था उन्होंने सबके अपनी पैंट तक फाड़ दी थी। दोनों के बीच जो दूरी 1993 में बनी वह अब भी जारी है। ऐसा क्यों हुआ, आइए आज आपको वह कहानी बताते हैं। 1993 में यश चोपड़ा सनी देओल और शाहरुख खान को लेकर फिल्म बना रहे थे। इस फिल्म का नाम था 'डर'। इस फिल्म में शाहरुख खान विलेन की भूमिका में थे जबकि सनी देओल कमांडो की भूमिका में। सनी देओल अपने किरदार के साथ हमेशा ही जुड़े पाए जाते हैं। सनी देओल का यह था तर्क एक इंटरव्यू में खुद सनी देओल ने इसका खुलासा करते हुए कहा, 'फिल्म के क्लाइमेक्स में जिस तरह से विलेन को हीरो से बढ़कर दिखाने की कोशिश हो रही थी, मुझे उससे नाराजगी थी। इसे लेकर यश चोपड़ा से मेरी बहस भी हुई। मैंने यह समझाने की कोशिश की कि मैं फिल्म में एक कमांडो ऑफिसर हूं। ऐसे में मुझे एक विलेन सामने से कैसे मार सकता है? यदि मैं उसकी तरफ नहीं देखता हूं तो हो सकता है यह संभव हो। लेकिन अगर मैं उसे देख रहा हूं और मैं कमांडो हूं तो वह मुझे चाकू मार ही नहीं सकता। फिर मैं किस बात का कमांडो।' यश चोपड़ा ने बात नहीं मानी तो आया गुस्सा सनी ने आगे बताया, 'यश ने जब मेरी बात नहीं मानी तो मुझे गुस्सा आ गया और मैंने कब अपने हाथ से ही अपनी पैंट फाड़ दी पता नहीं चला।' कहा जाता है कि इसके बाद फिल्म रिलीज होने के 16 साल बाद तक शाहरुख और सनी में कोई बात नहीं हुई। हालांकि सनी देओल इसे दूसरे रूप में लेते हैं। वह कहते हैं, 'ऐसा जानबूझकर नहीं हुआ। मैं वैसे भी सामाजिक रूप से बहुत कम मिलता जुलता हूं। ऐसे में बात नहीं करने की तो बात ही नहीं है।' 'मैं दिल से काम करता हूं' हालांकि सनी देओल ने इससे पहले भी एक इंटरव्यू में कहा था, डर में लोगों ने मेरे काम को पसंद किया। शाहरुख को भी लोगों ने पसंद किया। मेरी दिक्कत सिर्फ यह थी कि मुझे शुरू में नहीं पता था कि इस फिल्म में विलेन को प्रमुखता से दिखाया जाना है। मैंने हमेशा जो भी फिल्में की हैं, उसमें सबकुछ खुलकर हुआ है। दिल से की हैं और सारी बातें शेयर हुई हैं। हालांकि दुर्भाग्य से इंडस्ट्री में ऐसे लोग हैं जो इस तरह से भी नाम बनाना चाहते हैं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3aCU9ZK
via IFTTT
No comments:
Post a Comment