Thursday, April 23, 2020

कोरोना से जंग: रजनीकांत ने उठाया 1000 परिवारों का जिम्मा, ऐक्टर विजय देंगे 1.3 करोड़

के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए केंद्र सरकार ने देश भर में लॉकडाउन 3 मई तक के लिए कर किया है. बाकी व्यवसायों की तरह मनोरंजन जगत में भी सारा कामकाज ठप पड़ा है. सिनेमा जगत में दिहाड़ी पर काम करने वाले बेहिसाब लोग इससे बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. तमाम सितारों ने ऐसे लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है और हाल ही में सुपरस्टार ने भी 50 लाख रुपये FWFSI को डोनेट किए थे. कोरोना महामारी से देश में जंग जारी है। देश के लोगों की मदद के लिए हर इंडस्ट्री से फिल्म स्टार्स आगे आए हैं। फिर चाहें वह बॉलिवुड हो, साउथ हो या भोजपुरी सिनेमाा। अब एक नए रिपोर्ट के मुताबिक साउथ के मेगास्टार रजनकांत ने 1000 कलाकारों के खाने-पीने की व्यवस्था खुद करने की घोषणा की है। इससे पहले साउथ के सुपरस्टार विजय ने 1.3 करोड़ रुपये पीएम केयर्स फंड सहित अन्य राज्य सरकारों को देने का फैसला किया है। रजनीकांत का है ये ऐलान बता दें कि रजनीकांत पहले भी कोरोना प्रभावितों की मदद के लिए आगे आ चुके हैं। हर स्तर पर वह अपना बड़ा दिल दिखा रहे हैं। अब साउथ इंडस्ट्री से जुड़े नदीगर संगम के करीब 1000 कलाकारों को इन दिनों में कोई दिक्कत ना हो इसके लिए रजनीकांत ने यह बीड़ा उठाया है। साउथ के इस सबसे बड़े सुपरस्टार ने साफ कहा है कि वह इन लोगों की परवरिश तब तक करते रहेंगे जब तक इनकी जरूरत बनी रहेगी। बताया जा रहा है कि इस मदद के तहत इन सभी कलाकारों को खाद्य सामग्री के साथ-साथ सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। इनके लिए है दिक्कत दरअसल, फिल्मों की शूटिंग नहीं होने के कारण छोटे-मोटे कलाकार और फिल्म से जुड़े अन्य कर्मचारियों के लिए स्थिति मुश्किल हो गई है। यही वजह है कि उन्हें हर स्टार अपने स्तर पर मदद कर रहा है। उधर, साउथ के बड़े ऐक्टर प्रकाश राज ने भी साफ कर दिया है कि अगर उन्हें लोन भी लेकर जरूरतमंदों को मदद करना पड़ा तो वह बिल्कुल पीछे नहीं हटेंगे। सभी मदद को आए आगे साउथ के कई बड़े स्टार्स पहले ही पीएम फंड और अन्य सीएम फंड्स में पैसे दान कर चुके हैं। अब सुपरस्टार विजय ने भी 1.3 करोड़ रुपये दान करने का ऐलान कर दिया है। इन पैसों से कोरोना मरीजों के साथ-साथ गरीब लोगों की भी मदद हो पाएगी। इसे लेकर पीएम मोदी भी सभी से अपील करते रहे हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3ePPDuv
via IFTTT

No comments:

Post a Comment