Friday, January 17, 2020

शो के दौरान रोती नजर आईं रश्मि देसाई, सोशल मीडिया पर ट्रेंड किया #YouAreNotAloneRashami

टीवी डेस्क. बिग बॉस-13 में इन दिनों फैमिली वीक चल रहा है, जिसके चलते करीब चार महीने बाद कंटेस्टेंट्स को अपने घरवालों से मिलने का मौका मिल रहा है। इस बात से वे बेहद खुश भी हैं हालांकि इस दौरान जब रश्मि देसाई ने वहां अपनेभाई के बच्चों (स्वस्तिक और भव्या) को देखा तो वे उनसे मिलकर रोने लगीं। इससे पहले ये खबर थी कि रश्मि से मिलने के लिए उनकी मां आएंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्हें रोता देख शुक्रवार को ट्विटर पर #YouAreNotAloneRashami ट्रेंड करने लगा।इस दौरान लोगों ने तरह-तरह के कमेंट्स करते हुए उनके साथसहानुभूति जताई और उन्हें अपना सपोर्ट दिया।

शो में रश्मि जब अपने भतीजे-भतीजी को देखती हैं तो वे बेहद खुश हो जाती हैं और उन्हें गल लगा लेतीहैं। शो में आने के बाद दोनों बच्चों ने सिद्धार्थ और रश्मि के बीच दोस्ती भी करा दी। इस बीच जब बाकी कंटेस्टेंट्स के घरवाले आते हैं तो रश्मि इमोशनल हो जाती हैं और सिद्धार्थ उन्हें संभालने जाते हैं। वे उन्हें सपोर्ट करते हुए उन्हें पानी भी पिलाते हैं।

सोशल मीडिया पर आए कमेंट्स

## ## ## ## ##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बिग बॉस 13 में अपने भतीजे के साथ रश्मि देसाई।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2RoomEq

No comments:

Post a Comment