लीजिए, सारा अली खान और कार्तिक आर्यन के फैन्स के लिए उनकी लव स्टोरी सामने है। इम्तियाज अली की अगली फिल्म 'लव आज कल' का ट्रेलर आ गया है, जिसमें लीड रोल में कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की जोड़ी जम गई है। हालांकि, इस ट्रेलर को देखकर आपको भी लग सकता है कि जैसे सबकुछ गलत गलत हो रहा है। आपको बता दें कि इस ट्रेलर में आखिर क्या गलत हो रहा है। इस फिल्म में एक तरफ जहां आज की लव स्टोरी चल रही है, वहां 1990 की भी एक लव स्टोरी साथ-साथ चल रही है, सेम डायलॉग के साथ। अलग-अलग टाइम में अलग-अलग लव स्टोरी, आप खुद को इन दोनों प्रेम कहानियों के बीच थोड़ा उलझा हुआ महसूस करेंगे, क्योंकि दोनों की लव स्टोरी उतनी ही मजबूत दिख रही है और अंत तक आप किसी एक की साइड खुद नहीं पाएंगे। बैकग्राउंड में चल रहा 'गलत' गाना इसके अलावा ट्रेलर के बैकग्राउंड में बार-बार यही गाना आप सुनेंगे जिसके बोल हैं, 'हां मैं गलत'। ट्रेलर में म्यूज़िक है, ड्रामा है, शानदार लोकेशन हैं और पेपी डांस सॉन्ग हैं, जो दर्शकों को खींचने के लिए काफी हैं। ट्रेलर में सारा और कार्तिक के अलावा दूसरी प्रेम कहानी आरुषि शर्मा और कार्तिक की है। सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की बॉन्डिंग जितनी आसानी से दर्शकों के हजम हो रही है , आरुषि की मौजूदगी उन्हें उतना ही उलझा रही है। बता दें कि इम्तियाज अली की यह फिल्म की इस वैलंटाइंस डे को यानी 14 फरवरी को रिलीज़ हो रही है। सारा के पापा सैफ की फिल्म की झलक देखिए यहां रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म को सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'लव आज कल' का सीक्वल बताया जा रहा है। आइए, एक नजर सारा अली खान के पप्पा सैफ की इस फिल्म की भी झलक देख लें। सारा और कार्तिक को इसलिए भी लोग देखना चाहते हैं साथ एक चैट शो में सारा ने कहा था कि वह कार्तिक आर्यन को डेट करना चाहती हैं और तभी से उनके रिलेशनशिप को लेकर खूब चर्चा होने लगी। इस चैट शो में सारा अपने पिता सैफ अली खान के साथ पहुंची थीं। इसके बाद कई ऐसी तस्वीरें और विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिसमें दोनों साथ देखे गए। इतना ही नहीं सारा का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए जहां कार्तिक बैंकॉक तक पहुंच गए थे, वहीं कार्तिक से मिलने के लिए सारा लखनऊ उनके फिल्मी सेट पर पहुंच गई थीं। इस फिल्म के सेट पर दोनों के एक-दूसरे के इश्क में भी पड़ने की खबरें आईं, हालांकि हाल ही में दोनों अलग होने की भी खबरें मीडिया में खूब रहीं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/373Yhkq
via IFTTT
No comments:
Post a Comment