
अजय देवगन और काजोल हमेशा अपने बच्चों को लाइमलाइट से दूर रखने की कोशिश करते हैं, लेकिन उनकी बेटी न्यासा सोशल मीडिया और इंटरनेट पर अक्सर ट्रोल हो जाती हैं। अजय देवगन ने अपनी बेटी के ट्रोल होने को लेकर कुछ बातें कही हैं। ETimes से हुई एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा, ' मुझे लगता है कि शुरुआत में ये सब थोड़ा मुश्किल था लेकिन अब बच्चे भी समझ गए हैं कि ये सब क्या है। वे भी समझते हैं और हम भी। हम जितना संभव हो सके इन चीजों को इग्नोर करते हैं।' ऐसे लगता है कि अजय और काजोल ने इग्नोर करने को अपनी खुशी का मंत्र बना लिया है। पिछले साल अजय देवगन की 16 साल की बेटी अपने दादा के निधन के अगले दिल ही पार्लर में दिखीं, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर ट्रोल किया। अजय देवगन ने उस घटना का जिक्र करते हुए बताया कि उस दिन उनकी बेटी दिन भर रोती रही, इसलिए उन्होंने खुद उसे भेजा था ताकि उसका मूड चेंज हो सके। zoom से बातचीत में अजय ने कहा, 'उन्हें (ट्रोल्स) को वाकई नहीं पता होता कि क्या चल रहा है। मैं आपको एक उदाहरण दे रहा हूं, मैंने कभी इस बारे में पहले बात नहीं की है। जब मेरे पिताजी का निधन हुआ को दूसरे दिन मेरे बच्चे बहुत उदास थे। न्यासा दिन भर रोती रही और घर पर लोगों के आने-जाने का सिलसिला चलता रहा। काफी लोग आ-जा रहे थे। आपको पता होगा कि कैसा माहौल होता है। मैंने उसे कॉल किया और कहा कि उदास न हो... क्योंकि वे बच्चे हैं। मैंने उससे कहा कि तुम कहीं बाहर क्यों नहीं चली जाती...कुछ जाकर खा पी ले या कुछ ले ले..ऐसा कुछ और घर आ जाए। उसने कहा, मुझे कहीं नहीं जाना तो मैंने उससे कहा कि प्लीज जाओ, तुम्हारा मूड थोड़ा चेंज हो जाएगा। उसे नहीं पता था कि जाना कहां है, वह निकली और पार्लर पहुंची। मैंने कहा, जाओ हेयर वॉश करा लो या फिर कुछ और करा लो। लोगों ने पार्लर में एंट्री के समय तस्वीरें खींच ली और फिर उसे ट्रोल करने लगे। कहने लगे दादाजी का निधन हुआ है और वह पार्लर में है।' वे क्या सही कर रहे हैं? उन्होंने कहा, 'मैंने इसलिए भेजा ताकि उसे थोड़ा अच्छा फील है। वह ट्रॉमा से गुजर रही थी। उन्होंने जो भी कहा क्या वो सही है? ये सब वाकई बेहूदा है। वह फिर रोती हुई लौटी, क्योंकि जब तक वह आई तब तक उसकी तस्वीरें सब जगह आ चुकी थी।' वर्कफ्रंट की बात करें तो अजय देवगन और काजोल अपनी अगली फिल्म 'Tanhaji: The Unsung Warrior' के प्रमोशन में व्यस्त हैं, जो इसी वीक 10 जनवरी को रिलीज़ हो रही है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2N8mezg
via IFTTT
No comments:
Post a Comment