Wednesday, January 8, 2020

अक्षय ने निरमा के विज्ञापन में किया मराठा सैनिकों का अपमान, ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा #BoycottNirma

बॉलीवुड डेस्क. अक्षय कुमार ने पिछले दिनों वॉशिंग पाउडर का विज्ञापन शूट किया था। जिसकी झलक उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की थी। यहविज्ञापन निरमा वॉशिंग पाउडर का है, जिसके सामने आते ही ट्विटर पर#BoycottNirmaट्रेंड करने लगाहै। यूजर्स का कहना है कि इस विज्ञापन में मराठा सैनिकों का अपमान किया गया है।

नहीं दिया कोई रिएक्शन : इस विज्ञापन के बाद बॉयकाॅट निरमा ट्रेंड होने के बाद भी न तो अक्षय कुमार और न ही निरमा कंपनी ने कोई प्रतिक्रिया दी है। लेकिन इसके बाद कई यूजर्स ने अक्षय कुमार को टैग करते हुए लिखा है कि वे पहले भारत की नागरिकता तो लें, बाद में दंगे करवाएं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Akshay Kumar Nirma Ad | #BoycottNirma Top Twitter Trends! Akshay Kumar Nirma Ad Controversy News Updates


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Qx42S4

No comments:

Post a Comment