Saturday, January 25, 2020

गणतंत्र दिवस पर भारत के लिए यह गाना गाकर छा गए पाकिस्तान में जन्मे अदनान सामी

पाकिस्तान में जन्मे सिंगर ने भारत के गणतंत्र दिवस पर एक ऐसा गीत ट्वीट किया है जिसे इंटरनेट पर काफी पसंद किया जा रहा है। अदनान ने 1967 में आई मनोज कुमार की फिल्म 'पुकार' के गाने 'मेरे देश की धरती' को अपनी आवाज दी है। ट्वीट के साथ उन्होंने लिखा है, 'आइकॉनिक गीत मेरे देश की धरती का मेरा वर्जन'। सटीक मौके पर पोस्ट करने पर हो रही तारीफ उन्होंने #RepublicDayIndia #JaiBhimIndianRepublic #RepublicDay2020 #JaiHind जैसे हैशटैग्स भी दिए हैं। उनके इस ट्वीट को काफी लाइक्स और रीट्वीट्स मिल रहे हैं। फॉलोअर्स ने इसकी काफी तारीफ की है। बता दें कि वह पहले भी यह गाना ट्वीट कर चुके हैं लेकिन इस बार उन्होंने गणतंत्र दिवस पर यह गाना ट्वीट किया है जिसकी वजह से इसका महत्व और बढ़ गया है। अदनान को मिला पद्म श्री शनिवार को 118 लोगों को पद्मश्री अवॉर्ड मिला है जिसमें अदनान सामी भी शामिल हैं। बता दें कि पाकिस्तानी सिंगर अदनान का जन्म लाहौर में हुआ है। वह 13 मार्च 2001 को पहली बार एक साल के टूरिस्ट वीजा पर भारत आए थे। उन्होंने मानवीय आधार पर नागरिकता देने का अनुरोध किया था जिसे केंद्र सरकार से स्वीकार कर लिया था। 1 जनवरी 2016 को भारतीय नागरिकता दी गई है। ट्विटर पर आए कुछ ऐसे कॉमेंट्स


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/38GLs08
via IFTTT

No comments:

Post a Comment