Friday, January 17, 2020

जयललिता की बायॉपिक में अ‍रविंद को देख चौंक जाएंगे आप, ऐसे बने एमजीआर

तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री की बायॉपिक '' लगातार चर्चा में है। फिल्‍म में के ने खूब सुर्ख‍ियां बटोरी थी। लेकिन इसके साथ ही इस बात को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई थी कि फिल्‍म में एमजी रामचंद्रन का किरदार कौन निभाएगा! वह ही थे, जिन्‍होंने सिनेमा की दुनिया यानी कॉलि‍वुड से राजनीति में कदम रखा और AIADMK की स्‍थापना की। फिल्‍म में MGR का फर्स्‍ट लुक भी आ गया है। मशहूर एक्‍टर अरविंद स्‍वामी एमजी रामचंद्रन की भूमिका निभा रहे हैं। डायरेक्‍टर के ज़ेहन में था सिर्फ एक नाम शुक्रवार को एमजीआर की 102वीं जयंती थी। इसी मौके पर फिल्म के निर्माताओं ने बायॉपिक में उनके लुक को जारी किया। तमिल सुपरस्टार अरविंद स्वामी ने भी ट्विटर पर फिल्म में अपने लुक की दो तस्वीरें शेयर कीं। फिल्‍म के डायरेक्‍टर एकाल विजय बताते हैं कि एमजीआर के रोल के लिए उनके ज़ेहन में सिर्फ एक ही नाम था- अरविंद स्‍वामी। नहीं चाहिए था एमजीआर का क्‍लोन विजय कहते हैं, 'हमें किसी ऐसे ऐक्‍टर की जरूरत थी, जिसका स्‍क्रीन प्रजेंस बहुत दमदार हो। आप जब फिल्‍म में अरविंद स्‍वामी की परफॉर्मेंस देखेंगे तो समझ जाएंगे कि क्‍योंकि उनसे बेहतर यह रोल और कोई नहीं कर सकता था।' डायरेक्‍टर साहब आगे कहते हैं, 'हम यह बिल्‍कुल नहीं चाहते थे कि अरविंद एमजीआर के क्‍लोन लगें। हमने कई लुक टेस्‍ट करवाए। अंत में 8 अलग-अलग लुक में से एक लुक को फाइनल किया गया।' देख डाली पुरानी ढेर सारी फिल्‍में अरविंद स्‍वामी परफेक्‍शनिस्‍ट हैं। इसलिए एमजीआर के किरदार में खुद को ढालने के लिए उन्‍होंने एमजीआर की ढेर सारी पुरानी फिल्‍में देखीं। कई वर्कशॉप अटैंड किए। एमजीआर की बॉडी लैंग्‍वेज और उनके तरीकों का बारीकी से अध्‍ययन किया। फिल्‍म में एमजीआर का लुक पाने के लिए उन्‍होंने मेकअप मैन पट्टनम रशीद के साथ घंटों समय बिताया। 'जबरदस्‍त है दोनों की ऑनस्‍क्रीन केमिस्‍ट्री' तमिल-तेलुगू में बन रही इस बायॉपिक में कंगना रनौत, जयललिता का किरदार निभा रही हैं। विजय कहते हैं कि अरविंद और कंगना के बीच फिल्‍माए गए सीन इस बायॉपिक की यूएसपी होगी। वह कहते हैं, 'एमजीआर राजनीति और फिल्‍म दोनों ही विधाओं में जयललिता के मेंटॉर थे। दोनों के बीच बहुत जबरदस्‍त बॉन्‍ड‍िंग थी। यही कारण है कि फिल्‍म जयललिता की बायॉपिक जरूर है, लेकिन एमजीआर इसमें एक नायक की तरह हैं। मेरा यकीन कीजिए जब आप कंगना और अरविंद को साथ देखेंगे तो तालियां बजेंगी। दोनों की ऑनस्‍क्रीन केमिस्‍ट्री जबरदस्‍त है।' इसी साल 26 जून को रिलीज होगी फिल्‍म विजय बताते हैं कि अभी फिल्‍म के राजनीति से जुड़े हिस्‍सों को शूट करना बाकी है। इनमें अरविंद को और अध‍िक पावरफुल दिखना होगा। अभी इसके लिए कुछ हफ्तों तक तैयारी की भी जरूरत होगी। फिल्‍म की शूटिंग जल्‍द ही चेन्‍नई में शुरू होगी। बता दें कि 'थलाइवी’ 26 जून 2020 को तमिल, तेलुगू और हिंदी में रिलीज होगी। डायरेक्‍शन एकाल विजय का है और प्रोडक्‍शन विष्णु इंदुरी ने किया है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2R5MpJt
via IFTTT

No comments:

Post a Comment