Friday, January 17, 2020

शाहरुख खान ने ऐमजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस से करवाया कुछ ऐसा जो वाकई 'नामुमकिन' था!

को ऐसे ही बॉलिवुड का बादशाह नहीं कहा जाता। उनके डायलॉग्स अभी तक उनके फैंस की जुबान पर चढ़े रहते थे, इस बार ऐमजॉन के फाउंडर भी उनका फेमस डॉयलॉग बोलते दिखे। दरअसल ऐमजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस बीते दिनों भारत में थे और उनके स्वागत में स्पेशल इवेंट ऑर्गनाइज किया गया। इस इवेंट में बॉलिवुड सिलेब्स रितेश देशमुख, जेनेलिया डिसूजा, विद्या बालन सहित कई लोग शामिल हुए। वहीं शाहरुख खान और जोया अख्तर ने उनके साथ स्पेशल चैट सेशन भी किया। शाहरुख ने बनाया माहौल हमेशा की तरह शाहरुख खान अगर कहीं मौजूद हों और अपने आइकॉनिक स्टाइल में लोगों को एंटरटेन न करें ऐसा कम पॉसिबल होता है। फिल्मों और दूसरे मुद्दों पर काफी देर बात करने के बाद शाहरुख ने जेफ बेजोस पर अपना जादू चलाया। जेफ ने बताया कि उन्हें 'स्टार ट्रेक बियॉन्ड' में रोल मिलने वाला था तभी शाहरुख उनसे बोले कि उन्हें हिंदी फिल्म के लिए भी ऑडिशन देना पड़ेगा। उन्होंने अपना डॉन का फेमस डायलॉग बोला और उनसे इसे रिपीट करने को कहा। जब जेफ ने बोा डायलॉग शाहरुख ने इसमें एक मजेदार ट्विस्ट ऐड कर दिया और डॉन को जेफ से रिप्लेस कर दिया। फिर जेफ ने बोला, जेफ को पकड़ना मुश्किल ही नहीं इम्पॉसिबल है। रितेश देशमुख ने यह मजेदार मोमेंट ट्विटर पर शेयर किया है। वहीं शाहरुख ने भी जेफ और जोया अख्तर के साथ अपनी तस्वीर शेयर की है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/38g5vSI
via IFTTT

No comments:

Post a Comment