बॉलीवुड डेस्क. 19 जनवरी को कश्मीरी पंडितों के पलायन के 30 साल पूरे हो रहे हैं। इसी तारीख को तब करीब चार लाख कश्मीरी पंडित बेघर कर दिए गए थे। उस प्लॉट पर विधु विनोद चोपड़ा ‘शिकारा’ ला रहे हैं। फिल्म में उन्होंने 4000 कश्मीरी पंडितों से एक्टिंग भी करवाई है।
फिल्म तो सात फरवरी को रिलीज होगी, पर उससे पहले फिल्म की सबसे पहली और स्पेशल स्क्रीनिंग कश्मीरी पंडितों के लिए आयोजित की जा रही है।स्पेशल स्क्रीनिंग 19 जनवरी को आयोजित होगी। गौरतलब है कि यह फिल्म वास्तविक घटनाओं पर आधारित है और इसमें पलायन से रियल फुटेज को शामिल किया गया है। कश्मीर के कलाकारों के साथ विधु विनोद चोपड़ा ने इसे फिल्माया है।
7 जनवरी को रिलीज हुए फिल्म के ट्रेलर को अब तक यूट्यूब पर 3 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा है। इसकी तारीफ परेश रावल, शूजित सरकार जैसे दिग्गज कर चुके हैं। शूजित ने कहा कि, यह फिल्म सीधा डायरेक्टर के दिल से निकलती है। वहीं, परेश रावल ने इसे हर भारतीय के लिए देखना जरूरी बताया। उन्होंने फिल्म बनाने के लिए विधु विनोद चोपड़ा का शुक्रिया किया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2QZtKyE
No comments:
Post a Comment