Thursday, January 16, 2020

गोवा में गर्लफ्रेंड नताशा से डेस्टिनेशन वेडिंग कर सकते हैं वरुण धवन, 33वें जन्मदिन पर सकती है शादी

बॉलीवुड डेस्क.वरुण धवन और उनकी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल की शादी की खबरें काफी समय से उड़ रही हैं। पहले खबरें थीं कि दोनों दिसंबर 2019 में शादी करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो सका। अब दोनों की शादी को लेकर एक बार फिर कयासों का दौर शुरू हो गया है। कहा जा रहा है कि कपल इसी साल गर्मियों में गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग कर सकता है।


24 अप्रैल को हो सकती है शादी: रिपोर्ट्स के मुताबिक, 24 अप्रैल को वरुण का 33 वांजन्मदिनहै इसलिए हो सकता है कि वहइस दिन नताशा से शादी करें। वरुण इन दिनों डेट्स को लेकर कशमकश में हैं क्योंकि उन्होंने डायरेक्टर शशांक खेतान की 'मिस्टर लेले' साइन की है। इसके अलावा वरुण स्टारर 'स्ट्रीट डांसर 3D' 24 जनवरी को रिलीज होने वाली है। 'कुली नंबर 1' की भी शूटिंग खत्म होने को है जिसमें वरुण सारा अली खान के साथ नजर आएंगे। 'मिस्टर लेले' के शूटिंग शेड्यूल से वक्त निकालकर वरुण शादी और फिर हनीमून पर जाने का मन बना रहे हैं।

शादी की तैयारियों की बात की जाए तो मनीष मल्होत्रा वरुण और उनके परिवार के बेहद करीब हैं इसलिए हो सकता है कि वो उनका वेडिंग आउटफिट डिज़ाइन करें। इसके अलावा नताशा खुद ही डिज़ाइनर हैं तो वह खुद ही अपना वेडिंग आउटफिट डिज़ाइन करने का मन बना रही हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Varun Dhawan-Natasha Dalal to have Grand Summer destination wedding In Goa


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2TtFj32

No comments:

Post a Comment