Tuesday, January 7, 2020

कटरीना कैफ को फिल्म में लिए जाने पर 'नाराज' थीं श्रद्धा कपूर

फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' की रिलीज में बस कुछ ही दिन बाकी हैं। इस मूवी के ट्रेलर और गाने दर्शकों को इम्प्रेस कर रहे हैं। श्रद्धा भी 'ABCD2' के मुकाबले इसमें और भी बेहतर डांसर और परफॉर्मर के रूप में नजर आ रही हैं। लेकिन यह सभी जानते हैं कि ऐक्ट्रेस इस मूवी के लिए पहली चॉइस नहीं थीं, जिसने उन्हें नाराज भी कर दिया था। 'ABCD2' के बाद जब 'स्ट्रीट डांसर 3डी' के लिए कास्टिंग हुई तो उसमें वरुण धवन को रिपीट किया गया। लेकिन लीड ऐक्ट्रेस के लिए कटरीना कैफ को डायरेक्टर रेमो डिसूजा ने चुना। रिपोर्ट्स की मानें तो कटरीना को चुने जाने की जानकारी मिलने पर श्रद्धा नाराज हो गई थीं। हालांकि, बाद में फिल्म 'भारत' के शूटिंग शेड्यूल के साथ डेट्स क्लैश होने पर कटरीना को रेमो की मूवी को छोड़ना पड़ा। इसके बाद फिर से श्रद्धा कपूर को अप्रोच किया गया, जिन्होंने खुशी-खुशी ऑफर को स्वीकार कर लिया। वैसे फिल्म के रिलीज की बात करें तो इसे 24 जनवरी से दर्शक सिनेमाघरों में देख सकेंगे। इसमें वरुण और श्रद्धा के साथ नोरा फतेही, प्रभू देवा और रेमो की फिल्म 'ABCD' व 'ABCD2' में दिख चुके कई सितारे नजर आएंगे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2tAF5w7
via IFTTT

No comments:

Post a Comment