बॉलिवुड ऐक्टर केवल फिल्मों और थिअटर में ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी काफी ऐक्टिव रहते हैं। वह अक्सर समाज और राजनीति से जुड़े टॉपिक पर भी कॉमेंट करते रहते हैं। अब बॉलिवुड ऐक्टर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों के एक ग्रुप द्वारा संस्कृत भाषा पढ़ाए जाने के लिए अपॉइंट किए गए एक मुस्लिम असिसटेंट प्रफेसर फिरोज कान का विरोध करने पर भड़क गए हैं। परेश ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'प्रफेसर के खिलाफ किए गए प्रोटेस्ट को देखकर दंग रह गया। भाषा का किसी धर्म से क्या ताल्लुक है? विडंबना यह है कि प्रफेसर फिरोज ने अपना मास्टर्स और पीएचडी संस्कृत में की है। भगवान के लिए यह मूर्खता बंद करें।' इसके बाद परेश ने एक और ट्विट कर कहा, 'इसी लॉजिक से तो महान गायक मरहूम श्री मोहम्मद रफी जी को को भजन नहीं गाने चाहिए थे और नौशाद साहब को इनका म्यूजिक नहीं देना चाहिए था।'
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2KHyOnP
via IFTTT
No comments:
Post a Comment