Monday, November 25, 2019

इस बार गुवाहाटी में आयोजित होगा बॉलिवुड का शानदार फिल्मफेयर अवॉर्ड्स शो

बॉलिवुड के सबसे बड़े अवॉर्ड्स शो में से एक 65वें फिल्मफेयर की घोषणा आज हो चुकी है। ऐसा पहली बार होगा जब यह शो मुंबई से बाहर आयोजित होगा। असम सरकार ने टाइम्स ग्रुप के साथ MoU साइन किया है ताकि गुवाहाटी अगले साल इस शानदार इवेंट को होस्ट करे। Bennett, Coleman and Company Limited के मैनेजिंग डायरेक्टर विनीत जैन और दीपक लांबा ( Worldwide Media Pvt. Ltd के सीईओ) असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल, असम के पर्यटन मंत्री चंदन ब्रह्मा, असम टूरिज़म डिवेलपमेंट के चेयरमैन जयंता माला बरुआ और असम सरकार के पर्यटन विभाग के कमिश्नर और सेक्रेटरी एम. अंगामुथु ने मिलकर इस MoU पर साइन किया है। इसके साथ ही यह ऑफिशल घोषणा कर दी गई कि इस बार गुवाहाटी फिल्मफेयर अवॉर्ड्स को होस्ट करने जा रहा है। साल 2020 का फिल्मफेयर गुवाहाटी में होगा, जो कि लोकल लोगों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा। लोगों अपने चहेते सितारों को सामने से देखने का मौका मिल सकेगा और इससे राज्य के टूरिज़म को भी बढ़ावा मिलेगा।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/34imhiz
via IFTTT

No comments:

Post a Comment