Friday, November 22, 2019

रानू मंडल का फैन्स को इग्नोर करने वाला एक और विडियो वायरल, हालांकि कई लोग कर रहे सपॉर्ट

इन दिनों इंटरनेट पर जिन नामों की सबसे ज्यादा चर्चा है, उनमें से एक रानू मंडल भी हैं। हाल ही में रानू मंडल के मेकअप को लेकर लोगों ने जमकर ट्रोलर किया, तरह-तरह के मीम्स बने और उनका मजाक उड़ाया गया। रानू का एक और विडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने किसी फैन को नजरअंदाज़ करती दिख रही हैं। हालांकि, इसी विडियो पर जहां उनके हेटर्स ने तरह-तरह के कॉमेंट किए हैं, वहीं उनके बचाव में भी कई लोग आ रहे हैं। रानू के सपॉर्ट में उतरे इंडियन कमीडियन, सिंगर, सॉन्ग राइटर और यूट्यूबर भुवन बाम का भी एक विडियो काफी वायरल हो रहा है। अपनी मेकअप वाली तस्वीरों के बाद एक बार फिर वह ट्रोल्स के निशाने पर हैं। अब जो विडियो वायरल हो रहा है उसमें रानू एक बार फिर अपने किसी फैन को इग्नोर करती दिख रही हैं। इस विडियो पर लोग तरह-तरह के नेगेटिव कॉमेंट्स कर रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा है, 'आंटी तो स्टेशन पर ही ठीक थीं।' किसी ने लिखा है वह खुद को टॉम क्रूज़ समझने लगी हैं। हालांकि, तमाम ट्रोल्स के बीच कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो उनका बचाव करते दिख रहे हैं। ऐसे यूज़र्स का कहना है कि चूंकि रानू इस फील्ड से ताल्लुक नहीं रखती हैं, इसलिए वह फैन्स से डील करने की कला से अनजान हैं। इस साल का ग्लोबल एंटरटेनर अवॉर्ड हासिल करने वाले भुवन बाम भी रानू के सपॉर्ट में आए , जिनका विडियो फिलहाल चर्चा में है। विडियो में वह रानू को ट्रोल करने वालों को जवाब देते दिख रहे हैं। हाल ही में रानू का मेकअप करने वाली मेकअप आर्टिस्ट ने अपना ऑरिजनल विडियो भी जारी किया, जिसमें वह उनका मेकअप करती नजर आ रही हैं। रानू मंडल का मेकअप करने वालीं आर्टिस्ट साधना ने बताया कि इंटरनेट पर रानू की ये वायरल तस्वीरें फेक हैं, जिनमें वह दूध जैसी सफेद दिख रही हैं। दरअसल, शुरुआत काफी अच्छी रही। बता दें कि वह इंटरनेट पर तब सुर्खियों में छा गईं जब पश्चिम बंगाल के रानाघाट रेलवे स्टेशन पर लता के गानों पर गाती हुई रानू का एक विडियो वायरल हुआ। देखते ही देखते वह एक टीवी शो में पहुंचीं और वहां से हिमेश रेशमिया ने उन्हें अपनी फिल्मों में गाने का मौका दिया। बस, फिर क्या था.. हर किसी के मुंह पर उनका ही नाम था। लोग उनकी आवाज को काफी पसंद भी कर रहे थे कि अचानक एक दिन उनका एक ऐसा विडियो वायरल हुआ जिसमें वह किसी फैन को कहती दिखीं कि वह उन्हें चट क्यों कर रही हैं, वह एक सिलेब्रिटी हैं। इसके बाद से ही फैन्स की संख्या तेजी से घटने लगे और वही फैन्स हेटर्स में बदल गए, लोग उन्हें ट्रोल करने लगे। उस वक्त भी इंटरनेट पर उनके मीम्स खूब बने।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2qHmNbl
via IFTTT

No comments:

Post a Comment