Friday, November 1, 2019

मैंने बॉलिवुड के रूल्स तोड़ दिए: आयुष्मान खुराना

बॉलिवुड के 'A' लिस्टर सितारे जिन कहानियों और किरदारों से जुड़ने में हिचकते हैं, अभिनेता ने वैसी ही कहानियों को अपनी ताकत बनाकर बॉलिवुड के बॉक्स ऑफिस में अपनी साख बना ली है। 'विकी डोनर', 'ड्रीम गर्ल', '' और 'अंधाधुन' जैसी फिल्मों की सफलता और सम्मान के बाद आयुष्मान का कद बहुत बड़ा हो गया है। अपनी सफलता पर आयुष्मान कहते हैं, 'आज मैं जहां भी हूं, जो भी मुझे सराहना मिल रही है, उसमें सिर्फ मेरा हाथ नहीं, बल्कि एक पूरी टीम इन्वॉल्व होती है। सराहना मेरी जरूर होती है, लेकिन उसके पीछे राइटर, निर्देशक, साथी कलाकार और खास तौर से निर्माता का बड़ा योगदान होता है। इसे हम गुड कलैबरेशन कह सकते हैं। अच्छे कॉन्टेंट के बीच आज प्रतियोगिता बहुत बढ़ गई है, हमको सबसे बेहतर, अलग और अनोखा कुछ क्रिएट करना होगा ताकि लोग उसे देखने सिनेमाघरों में आ सके। मैं अपने दिमाग में यही बात रखकर किसी कहानी या किरदार से जुड़ता हूं।' आयुष्मान बताते हैं, 'मैंने कुछ भी करने से पहले कुछ सोचा नहीं, क्योंकि मेरी कोई अपनी इमेज नहीं थी, इसलिए मैंने फिल्म इंडस्ट्री के रूल्स तोड़ दिए। मैंने कभी यह नहीं सोचा कि मेरी कोई इमेज होनी चाहिए, मुझे किसी खास तरह से दिखना चाहिए या कुछ भी। सच बात तो यह है कि हम सभी परफेक्ट नहीं हैं, हमारा देश भी ऐसे ही इम्परफेक्ट लोगों से भरा पड़ा है। अब जब अधिकतर जनता इम्परफेक्ट है तो उसे ही हीरो बनाना पड़ेगा। ताकि आम दर्शकों को यह महसूस हो कि उनके अंदर कई तरह की कमियां जरूर हैं, लेकिन उसके बाउजूद भी वह हीरो हैं।' आयुष्मान खुराना, भूमि पेडनेकर और यामी गौतम स्टारर फिल्म '' 8 नवंबर को देशभर के सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज़ होगी। इस फिल्म का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है और दिनेश विजन फिल्म के निर्माता हैं। 'बाला' के बाद आयुष्मान, निर्देशक शूजित सरकार की फिल्म 'गुलाबो-सिताबो' और आनंद एल राय के देख-रेख में बन रही फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में नजर आएंगे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/332m4iO
via IFTTT

No comments:

Post a Comment