Wednesday, November 20, 2019

गोवा में होने जा रहा है कार्यक्रम का आगाज, अमिताभ बच्चन और रजनीकांत करेंगे उद्घाटन

बॉलीवुड डेस्क. बुधवार से गोवा में 50वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया शुरु होने जा रहा है। फिल्मों के सबसे बड़े समारोह में से एक इस 10 दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन अमिताभ बच्चन और रजनीकांत करेंगे। जबकि होस्ट बॉलीवुड निर्माता और निर्देशक करण जौहर करेंगे।

खास बात है कि गोवा के श्यामा प्रसाद मुखर्जी इनडोर स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम में दुनियाभर से करीब 9000 लोग शिरकत करेंगे। साथ ही इसमें 76 देशों की 200 से अधिक फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा।

गोवा के श्यामा प्रसाद मुखर्जी इनडोर स्टेडियम में 50वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया का आगाज होने जा रहा है। कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में दुनियाभर के सिने सितारों सहित केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सचिव अमित खरे और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत मौजूद रहेंगे।IFFI को संयुक्त रूप से केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय के फिल्म समारोह निदेशालय और गोवा सरकार की एंटरटेनमेंट सोसाइटी ऑफ गोवा द्वारा आयोजित किया जाता है। बताया जा रहा है कि सरकार ने कार्यक्रम पर करीब 40 करोड़ रुपए खर्च किए हैं।

पहले दिन दिखाई जाएगी इटालियन फिल्म

10 दिवसीय समारोह के पहले दिन इटालियन डायरेक्टर गोरान की फिल्म 'डिस्पाइट द फॉग' का प्रदर्शन किया जाएगा। जबकि कार्यक्रम का समापन ईरानी फिल्म 'मार्ग एंड हर मदर' के प्रदर्शन से होगा। वहीं पूरे फेस्टिवल के दौरान 76 देशों की 200 से ज्यादा फिल्मों का प्रदर्शन होगा।खास बात है कि इस दौरान फ्रेंच अदाकारा इसाबेल हप्पर्ट को लाईफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।

सम्मानित होंगे भारतीय दिग्गज
कार्यक्रम की इनॉग्रेशन सेरेमनी में रमेश सिप्पी, एन चंद्र और पीसी श्रीराम जैसे भारत के दिग्गजों का खास सम्मान किया जाएगा। वहीं रजनीकांत को आइकन ऑफ दी गोल्डन जुबली अवॉर्ड और अमिताभ बच्चन को दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा जाएगा। संगीतकार शंकर माधवन बैंड के साथ फ्यूजन म्यूजिक की प्रस्तुति देंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Amitabh Bachchan and Rajinikanth to inaugurate in Goa


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2D2Bqs8

No comments:

Post a Comment