लंबी उठापटक के बाद फाइनली शनिवार 23 नवंबर को में ने मुख्यमंत्री पद की जबकि एनसीपी के शरद पवार के भतीजे ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। इस मुद्दे पर केवल राजनीतिज्ञ ही नहीं बल्कि आमलोग और बॉलिवुड की हस्तियां भी अपने विचार रख रहे हैं। मशूहर ऐक्टर, डांसर और कमीडियन ने भी इस मुद्दे पर तीखा तंज कसा है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'एक ऐसा सवाल जिसका जवाब नहीं दिया जा सकता। मैं चुनाव के बाद अपना वोट बदलना चाहता हूं....क्या मैं ऐसा कर सकता हूं? अगर नहीं, तो नेता कैसे चुनाव के बाद पार्टी बदल सकते हैं।' जावेद के इस ट्वीट पर लोग अलग-अलग तरह का रिऐक्शन दे रहे हैं। बता दें कि साल 2014 में उन्होंने आम आदमी पार्टी जॉइन कर ली थी। इसके बाद जावेद ने लखनऊ लोकसभा क्षेत्र से चुनाव भी लड़ा था लेकिन वह हार गए थे। चुनाव में वह पांचवे नंबर पर रहे थे।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2rmVTFr
via IFTTT
No comments:
Post a Comment