Tuesday, November 19, 2019

वायरल हो रहा सपना चौधरी का विडियो, लेकिन इस बार वर्कआउट से मचा रहीं धमाल

हरियाणवी डांसर और ऐक्ट्रेस सपना चौधरी आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ धमाल मचाती रहती हैं। इस बार चर्चा में आने की वजह है उनकी जिम वर्कआउट वाला विडियो। अक्सर अपने डांस और लटके-झटके की वजह से खबरों में रहने वाली सपना अब अपनी फिटनेस को लेकर भी उतनी चर्चा में हैं। सपना चौधरी के ऑफिशल इंस्टाग्राम से 'हम फ़िट तो इंडिया फ़िट' पंचलाइन से एक विडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें वह जिम में एक्सरसाइज़ करती नजर आ रही हैं। उनके इस विडियो को देखकर साफ लग रहा है कि वह किस तरह अपनी फिटनेस को लेकर अलर्ट हो चुकी हैं। एक मिनट के इस विडियो में सपना अलग-अलग तरह की एक्सरसाइज़ करती दिख रही हैं। यह विडियो सपना के जिम में एंट्री से लेकर बाहर निकलने के बीच शूट किया गया है। दो चोटी में सपना किसी स्कूल गर्ल की तरह दिख रही हैं। सपना ने इस विडियो को एक मजेदार कैप्शन के साथ पोस्ट किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'राम राम इंडिया। मैं सुपर वुमन नहीं हूं, खाने से बहुत प्यार करती हूं, इसलिए वर्कआउट से भी उतना ही करना पड़ता है। अपनी जिम स्टोरीज़ शेयर करो औऱ टैग करो मुझे। हम फ़िट तो इंडिया फ़िट !' हाल ही में सपना ने एक और विडियो पोस्ट किया था, जिसमें वह हरियाणवी डिक्शनरी के शब्दों पर चर्चा करती नजर आ रही थीं। नीचे देखिए यह विडियो। सपना चौधरी, 'बिग बॉस' के अलावा 'दोस्ती के साइड इफेक्ट्स' और 'नानू की जानू' में भी नजर आ चुकी हैं। हालांकि, फिल्मों और म्यूज़िक विडियो में नजर आनेवाली सपना को आज भी सबसे ज्यादा अपने स्टेज शो से प्यार है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2D01x3e
via IFTTT

No comments:

Post a Comment