अपनी पिछली फिल्म 'हाउसफुल 4' की सफलता का जश्न मनाने और आने वाली फिल्म पागलपंती के प्रमोशन में व्यस्त ऐक्ट्रेस कृति खरबंदा के हिस्से अब एक बुरी खबर आ गई है। दरअसल, कृति को अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी स्टारर उनकी अगली फिल्म चेहरे से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। पहले जहां इस बात को लेकर केवल कयास लगाए जा रहे थे, वहीं अब फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे उनके को-स्टार इमरान हाशमी ने इस बात की पुष्टि कर दी है। नवभारत टाइम्स से हुई बातचीत के दौरान इमरान से कृति को रिप्लेस किए जाने की खबर पर कहा, 'हां, मैंने भी ये सुना है। अभी खबर आई है, जो सच है। झूठ नहीं है। अब किसी और को ढूंढेंगे।' इमरान ने यह भी बताया कि रूमी जाफरी निर्देशित इस फिल्म का दूसरा शेड्यूल जल्द ही पोलैंड में माइनस 10 डिग्री तामपान में फिल्माया जाना है। यही नहीं, अब कृति को रिप्लेस किए जाने के बाद फिल्म का पहला शेड्यूल भी रीशूट करना पड़ सकता है। वैसे, कृति अपनी इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड थीं। एनबीटी से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया था कि कैसे अमिताभ बच्चन उनकी एक गुजारिश पर तुरंत शॉट री-शूट करने को तैयार हो गए थे। यही नहीं, उन्होंने अपने इस अनुभव को बिना फीस दिए स्कूल जाने जैसा करार दिया था, जहां उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला है। लेकिन कहा जा रहा है कि कृति और उनकी टीम डेट्स को लेकर काफी इशू खड़ा कर रही थी, जिसकी वजह से उन्हें फिल्म से निकाल दिया गया।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/334p3Xk
via IFTTT
No comments:
Post a Comment