Friday, November 1, 2019

रेमो डिसूजा की अग्रिम जमानत याचिका खारिज, पांच करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का है आरोप

बॉलीवुड डेस्क. पांच करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप झेल रहे कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा को कोर्ट से राहत नहीं मिली है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने आग्रिम जमानत याचिका खारिज करते हुए बताया कि यह मामला उत्तर प्रदेश के कोर्ट में है और जब तक यह मुंबई पुलिस तक नहीं पहुंच जाता, इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती है। इसके अलावा रेमो पर कोर्ट में पेश नहीं होने के भी आरोप हैं।

गाजियाबाद के बिजनेसमैन सत्येन्द्र त्यागी ने रेमो पर 5 करोड़ रुपए वापस ना लौटाने के आरोप लगाए हैं। मामले में गाजियाबाद कोर्ट ने रेमो के खिलाफ23 अक्टूबर को गैर जमानती वारंट जारी किया है।

बुधवार को जस्टिस केके तातेड़ की बेंच द्वारा रेमो की अग्रिमजमानत याचिका पर सुनवाई की गई थी। अदालत ने याचिका खारिज करते हुए कहा है किगाजियाबाद पुलिस से इस संबंध मेंमुंबई पुलिस को वारंट नहीं मिला है।

क्या था मामला
गाजियाबाद के एक व्यापारी सत्येंद्र त्यागी ने कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा पर पांच करोड़ की धोखाधड़ी के आरोप लगाए थे। त्यागी ने मामला दर्ज कराया था कि रेमो ने अपनी फिल्म "डीओए" के लिए पांच करोड़ रुपए लिए थे। त्यागी के अनुसार रेमो ने रिलीज के बाद 10 करोड़ रुपए लौटाने का वादा किया था, लेकिन उन्होंने रकम नहीं लौटाई। साथ ही उन्होंने आरोप लगाए कि रेमो के कहने पर गैंगस्टर से उन्हें धमकी मिल रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Remo D'Souza's anticipatory bail plea dismissed, accused of five crore rupees fraud


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WvH3rZ

No comments:

Post a Comment