Tuesday, November 19, 2019

कंगना रनौत की बहन रंगोली ने दिए संकेत, जल्‍द होगा नए प्रॉजेक्‍ट का अनाउंसमेंट

फिल्‍म 'मणिकर्णिका: द क्‍वीन ऑफ झांसी' से फैंस का दिल जीतने वाली ऐक्‍ट्रेस इन दिनों जयललिता की बायॉपिक की तैयारियों में बिजी हैं। इस बीच वह एक नए प्रॉजेक्‍ट को अनाउंस करने की तैयारी में हैं। यह प्रॉजेक्‍ट ऐक्‍ट्रेस के प्रॉडक्‍शन हाउस के बैनर तले बनेगा। कंगना की बहन ने हाल ही में ट्विटर पर इससे जुड़ा हिंट दिया। रंगोली ने ट्वीट किया, 'यह साफ नहीं है कि आज रानी मणिकर्णिका की जयंती है, उन दिनों में अंग्रेजी कैलेंडर नहीं होते थे लेकिन शहीदों को याद करना अच्‍छी चीज है।' रंगोली ने आगे कहा, 'कंगना ने अपने प्रॉडक्‍शन हाउस का नाम झांसी की रानी के नाम पर रखा जिसका नाम मणिकर्णिका फिल्‍म्‍स है। वह उन टॉपिक्‍स पर फिल्‍में बनाएंगी जिन पर चर्चा करने से लोग डरते हैं। एक घोषणा होने वाली है।' वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना अब जयललिता की बायॉपिक 'थलाइवी' में नजर आएंगी। इसके अलावा वह अश्‍विनी अय्यर तिवारी की फिल्‍म 'पंगा' में दिखेंगी। इसमें उनके साथ रिचा चड्ढा भी अहम रोल में हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2O2h1dk
via IFTTT

No comments:

Post a Comment