Monday, November 18, 2019

बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप पर बोलीं इलियाना डीक्रूज, रिलेशनशिप में बिताए समय से खुश हूं

ऐक्ट्रेस इलियाना डीक्रूज लगभग एक साल से बड़े पर्दे पर नजर नहीं आई हैं। हालांकि, कई बार पपराजियों ने उन्हें कहीं-कहीं स्पॉट किया लेकिन वह किसी भी पब्लिक इवेंट में नजर नहीं आईं। इसी बीच उनके और बॉयफ्रेंड ऐंड्रयू नीबोन के ब्रेकअप की खबरें भी सामने आईं। हालांकि, इलियाना ने अपनी पर्सनल लाइफ को स्पॉटलाइट से दूर ही रखा। अब इलियाना ने बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए इसपर अपनी बात कही है। इलियाना ने अपने रिलेशनशिप और ब्रेकअप पर बात करते हुए कहा, 'मैंने हमेशा अपने रिलेशन को स्पॉटलाइट से दूर रखा क्योंकि यह दूसरे के लिए अच्छा नहीं है। अभी मैं इतना कह सकती हूं कि ऐंड्रयू के साथ जो अनुभव थे वे मुझे पसंद हैं। हमने जितना भी समय साथ में बिताया उसने मुझे एक इंसान के तौर पर बड़ा बनाया है। आज में पहले से बेहतर हूं और खुद के लिए काम कर रही हूं जो मैं पहले नहीं करती थी और यह मेरी गलती थी। ब्रेकअप की वजह की चर्चाओं के बारे में पूछे जाने पर इलियाना ने कहा, 'आप क्या कर रहे हैं इससे अलग लोग हमेशा आपके बारे में बात करते हैं। मैं अपने परिवार के अलावा किसी के प्रति जवाबदेह नहीं हूं।' क्या दूर रहने की वजह से रिलेशनशिप बिगड़ा, इस बात पर इलियाना कहती हैं, 'ऐसा बिल्कुल नहीं है। दूरी मायने नहीं रखती है। आप दूर रहकर भी एक-दूसरे के करीब हो सकते हैं और एक छत के नीचे होते हुए भी एक-दूसरे से मीलों दूर हो सकते हैं। मुझे लगता है कि इसपर बात करने का अभी सही समय नहीं है कि हमारा रिलेशन क्यों टूटा।'


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2QuncrZ
via IFTTT

No comments:

Post a Comment