बॉलिवुड के चर्चित ऐक्टर इन दिनों एक चीज से काफी नाराज हैं। उनको लगता है कि सरकार आर्टिस्ट कम्युनिटी को ढंग से ट्रीट नहीं करती है और भारत में कलाकारों का उस तरह से सम्मान नहीं होता है, जैसा विदेशों में होता है। ऋषि कपूर ने कहा, 'मैं परेशान होता हूं जब सोचता हूं कि हमारी सरकार किस तरह कलाकारों के साथ व्यवहार करती है। हमारा राष्ट्र दुनियाभर में सिनेमा, म्यूजिक और कल्चर के लिए जाना जाता है लेकिन देखिए कि कैसे हमारे आइकन्स के साथ व्यवहार होता है। क्या सरकार दूसरे देशों की तरह हमारे कलाकारों को पहचान देती है? सारी नई सड़कें, पुल, एयरपोर्ट्स राजनेताओं के नाम पर रखे जाते हैं। क्यों नहीं इनके नाम, कलाकारों के नाम पर रखे जाते हैं?' इंडस्ट्री में 5 दशक का करियर बिता चुके ऐक्टर ने कहा, 'हमारे पास पंडित रवि शंकर, लता जी जैसे लोग हैं। मैं ऐसा इसलिए नहीं कह रहा हूं क्योंकि वे मेरा परिवार हैं लेकिन क्या आप एंटरटेनमेंट के बिजनस में राज कपूर और पृथ्वीराज कपूर के योगदान को अनदेखा कर सकते हैं? उन्हें दुनियाभर में सेलिब्रेट किया जाता है लेकिन मेरे देश में नहीं। ऐसा क्यों?' बता दें, ऋषि कपूर सालभर बाद यूएस से लौटे हैं और उन्हें लगता है कि वह कलाकारों को सम्मान दिया जाता है और वहां की यंग जेनरेशन को अपनी कल्चरल हिस्ट्री के बारे में काफी कुछ पता है। बात करें ऋषि की तो उन्हें अब तक कई अवॉर्ड्स मिल चुके हैं जिनमें फिल्म 'मेरा नाम जोकर' में डेब्यू रोल के लिए बेस्ट चाइल्ड ऐक्टर का नैशनल अवॉर्ड भी शामिल है। वर्क फ्रंट की बात करें तो ऋषि अब 'द बॉडी' में नजर आएंगे। 13 दिसंबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म में इमरान हाशमी और वेदिका जैसे ऐक्टर्स भी अहम किरदारों में हैं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/32SKFG0
via IFTTT
No comments:
Post a Comment