Friday, November 1, 2019

कपिल ने हर्षदीप कौर के साथ गाया गाना 'सतगुरु नानक आए ने', 550वीं जयंती वर्ष पर रिलीज हुआ

बॉलीवुड डेस्क.गुरु नानक देव की 550वें जयंती वर्ष के मौके पर हर्षदीप कौर ने एक सिंगल वीडियो सॉन्ग रिलीज किया है। जिसमें पहली बार कॉमेडी किंग के नाम से मशहूर कपिल शर्मा भी सिंगिंग करते दिखाई और सुनाई दिए हैं। इस वीडियो का म्यूजिक हर्षदीप ने ही तैयार किया है।

लीजेंड्री सिंगर्स ने गाया है गाना : इस वीडियो में जसपिंदर नरुला, नीति मोहन, रिचा शर्मा, सलीम मर्चेंट, शान, शंकर महादेवन, शेखर रविजियानी, सुकशिंदर शिंदा ने भी आवाज दी है।इस गाने को जगमीत बल और चरनजीत सिंह ने लिखा है।

कपिल शर्मा दिसम्बर में पिता बनने वाले हैं। कपिल और गिन्नी की शादी 2018 में हुई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kapil Sharma Singing Satguru Nanak Aye Ne Along With Harshdeep Kaur released for 550th anniversary of Guru Nanak Dev Ji


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2PJ24hz

No comments:

Post a Comment