Tuesday, November 19, 2019

अजय देवगन ने शेयर किया 100वीं फिल्म का ट्रेलर, दमदार विजुअल बटोर रहे सुर्खियां

बॉलीवुड डेस्क. सुपरस्टार अजय देवगन की 100वीं फिल्म 'तानाजी- द अनसंग वारियर' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे अजय ने फैंस के लिए इंस्टाग्राम पर ट्रेलर साझा किया है। मराठा योद्धा तानाजी मालसुरे के जीवन पर आधारित यह फिल्म अगले साल 10 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

फिल्म में अजय देवगन के अलावा सैफ अली खान उदयभान का किरदार निभा रहे हैं। वहीं शरद केलकर छत्रपति शिवाजी के किरदार में हैं और काजोल सावित्री बाई मालसुरे का रोल में हैं।

अगले साल होगी रिलीज
अजय देवगन और भूषण कुमार की 'तानाजी- द अनसंग वारियर' अगले साल 10 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। खास बात है यह है कि इस फिल्म के साथ ही अजय देवगन फिल्म इंडस्ट्री में अपने तीन दशक भी पूरे कर लेंगे।

फिल्म क्रिटिक तरन आदर्श ने फिल्म के विजुअल्स और कास्ट की जमकर तारीफ की। साथ ही अजय को फिल्मों के शतक पर बधाई दी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ajay Devgan shares the trailer of 100th film, powerful visuals are gaining headlines


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Xrr2Ul

No comments:

Post a Comment