'द कपिल शर्मा शो' ((The Kapil Sharma Show) के कमीडियन ऐक्टर कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) की बहन और बिग बॉस सीजन 13 में नजर आईं आरती सिंह (Arti singh) इन दिनों अपना मालदीव वाली ()तस्वीरों को लेकर काफी चर्चा में रही हैं। पिछले दिनों आरती अपनी फैमिली के साथ मालदीव में छुट्टियां मना रही थीं। अब आरती ने अपनी मां के साथ एक मजेदार डांस वीडियो शेयर किया है, लेकिन लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। आरती सिंह ने पिछले दिनों मालदीव से अपनी बिकीनी वाली ढेरों तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों में आरती काफी ग्लैमरस नजर आई हैं। इसलिए पिछले दिनों ये तस्वीरें इंटरनेट पर खूब छाई रहीं। अब आरती ने अपनी मां के साथ एक शानदार डांस वीडियो शेयर किया है। मालदीव में शूट हुए इस वीडियो में आरती अपनी मां के साथ डांस करती दिख रही हैं। आरती ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'मां के साथ बीते पल, उनके साथ हर पर को इंजॉय किया। वीडियो में मां के साथ बिल्कुल पागलों की तरह डांस करती दिख रही हैं आरती। लोगों को आरती का यह अंदाज पसंद नहीं आया और वे उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं। लोगों को लग रहा है कि आरती मां को जबरन खींचकर डांस करवा रही हैं और यही बात उन्हें अच्छी नहीं लग रही। लोगों ने अलग-अलग तरह के कॉमेंट भी किए हैं। हालांकि, आरती जिस तरह अपनी मां को डांस के लिए खींच रही हैं, वह लोगों को पसंद नहीं आ रहा। एक यूज़र ने लिखा है- अपनी मां को फोर्स मत करो आरती, साफ दिख रहा है कि तुम उन्हें फोर्स कर रही, उन्हें खुद से इंजॉय करने दो। एक अन्य ने कहा है- आरती थोड़ा दिमाग यूज़ करो, बहुत क्लासी दिखने के चक्कर में इडियट दिख रही हो।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3awOZ4c
via IFTTT
No comments:
Post a Comment