Saturday, April 3, 2021

आमिर खान के फैन हैं Iron Man रॉबर्ट डाउनी जूनियर, 'लगान' देखने के बाद कही थी यह बात

मार्वल स्टूडियोज की सुपरहिट फिल्मों में टोनी स्टार्क उर्फ आयरमैन के किरदार से मशहूर हुए हॉलीवुड एक्टर (Robert Downey, Jr.) 4 अप्रैल को अपना 56वां बर्थडे मना रहे हैं। इस खास मौके पर रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने आमिर खान के लिए बेहद दिलचस्प बात कही है जिसे सुनने के बाद हर भारतीय का दिल खुशी से झूम उठेगा। रॉबर्ट ने कहा वह काफी समय से भारत आने चाहते हैं, क्योंकि उन्होंने इस देश के बारे में काफी कुछ सुना है, और इसके बारे में वह काफी कुछ सुनना चाहते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं उन्हें भारतीय संस्कृति में खास दिलचस्पी भी है। रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने साल 2010 में एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में आमिर खान को लेकर एक बयान दिया था। ऐक्टर ने कहा, 'लगान देखने के बाद मैं आमिर खान का फैन हो गया। मैं भारतीय संस्कृति का बहुत बड़ा फैन हूं और मुझे जब भी समय मिलेगा मैं भारत जरूर आना चाहूंगा। मैंने इस देश की विविधता, जीवंतता और बॉलीवुड के बारे में काफी कुछ सुना है।' डाउनी ने आयरन मैन (2008) के साथ मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स के अंदर दस फिल्मों में टोनी स्टार्क / आयरन मैन का किरदार निभाया है। और उन्होंने इस किरदार को विश्व प्रसिद्ध बनाया है। 2021 तक ऐक्टर भारत का दौरा करने का मौका नहीं मिला है। वहीं दूसरी तरफ साल 2019 की रिलीज एवेंजर्स: एंडगेम को इतना प्यार देने के लिए उन्होंने इंडियन फैन का आभार व्यक्त किया है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2R8KPZP
via IFTTT

No comments:

Post a Comment