बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और साउथ की सेंसेशन एक साथ फिल्म गुडबॉय (Good Bye) में नजर आएंगे । आज इस फिल्म मुहूर्त शॉट शूट किया गया जिसकी कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फैन्स फोटो पर काफी रिएक्शन भी दे रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ फिल्म से जुड़ी यह खबर सामने आई है कि रविवार यानी 4 अप्रैल से बिग बी इस फिल्म की शूटिंग शुरु करेंगे। आपको बता दें कि रश्मिका मंदाना की बॉलीवुड में यह दूसरी फिल्म इससे पहले वह फिल्म 'मिशन मजनू' (Mission Majnu) की शूटिंग पूरी कर चुकी हैं। जिसमें वह सिद्धार्थ मल्होत्रा () के साथ नजर आएंगी। गुडबॉय (Good Bye) को विकास बहल डॉयरेक्ट करेंगे और फिल्म को प्रोड्यूस एकता कपूर () करेंगी, ये दोनों इससे पहले 'लुटेरा' और 'उड़ता पंजाब' जैसी फिल्मों के लिए साथ काम कर चुके हैं। गुडबॉय को लेकर जब एकता कपूर से खास बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि गुडबॉय की स्टोरी काफी अलग है। इसमें इमोशन और एंटरटेनमेंट दोनों काफी देखने को मिलेगा। फिल्म की स्टोरी काफी पारिवारिक किस्म की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टीवी एक्टर शिविन नारंग फिल्म गुडबॉय से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। आधिकारिक तौर पर अभी तक निर्माताओं ने इसकी घोषणा नहीं की है. बिग बी ने हाल ही में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली है जिसकी जानकारी उन्होंने फैन्स के बीच ट्वीट के जरिए शेयर की है. वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिताभ बच्चन जल्द ही अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र', रूमी जाफ़री की 'चेहरे', और नागराज मंजुले की 'झुंड' में नजर आएंगे।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3weCXFY
via IFTTT
No comments:
Post a Comment