कोरोना वायरस ने प्रड्यूसर और 'जजमेंटल है क्या' ऐक्टर ललित बहल (Lalit Behl) की भी जान ले ली। ललित बहल दिल्ली के सरिता विहार स्थित अपोलो हस्पिटल में ए़डमिट थे, जहां शुक्रवार दोपहर उन्होंने अंतिम सांस ली। अब तक बॉलिवुड से जुड़ी कई हस्तियों की कोरोन की वजह से मौत हो चुकी है। पिछले दिनों म्यूजिक डायरेक्टर श्रवण कुमार राठौर और ऐक्टर अमित मिस्त्री की भी कोरोना से जान चली गई। बहल ने 'तितली और 'मुक्ति भवन जैसी कई फिल्मों में काम किया है। उनके बेटे निर्देशक कानु बहल ने बताया कि 71 साल के बहल पिछले सप्ताह ही कोविड से संक्रमित हो गए थे और अपोलो अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। उन्होंने बताया कि उन्हें दिल से जुड़ी समस्या पहले से ही थी और पिछले वीक कोरोना वायरस की चपेट में आ गए, जिसके बाद तबीयत काफी बिगड़ गई। फेफड़ों का संक्रमण काफी तेजी से फैला और फिर उन्हें बचाया न जा सका। ललित बह ने दूरदर्शन की टेलीफिल्मों 'तपिश', 'आतिश', 'सुनहरी जिल्द' आदि का निर्देशन और प्रॉडक्शन किया था। उन्होंने टीवी के फेमस शो 'अफसाने' से अभिनय करियर शुरू किया था। इसके अलावा ललित अमेजन प्राइम वीडियो की सीरीज 'मेड इन हैवेन' और 'जजमेंटल है क्या' में दिखाई दिए थे।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3dIysMK
via IFTTT
No comments:
Post a Comment