Friday, April 23, 2021

'मज़लूमों की बद्दुआ क्यों लेना?' अन्‍नू कपूर ने वेकेशन फोटोज पोस्‍ट करने वालों को दी तगड़ी नसीहत

दिग्‍गज बॉलिवुड ऐक्‍टर अन्‍नू कपूर (Annu Kapoor) ने कोरोना काल (Corona Pandemic) में उन सिलेब्रिटीज की क्‍लास लगाई है, जो इन दिनों अपने लग्‍जरी वेकेशन फोटोज (Luxury Vacation Photos) के कारण चर्चा में हैं। जहां एक ओर पूरा देश कोरोना की दूसरी लहर से त्राहि-त्राहि कर रहा है, वहीं कुछ सिलेब्रिटीज मालदीव से लेकर गोवा तक में लगातार छुट्ट‍ियां मना रहे हैं। अन्‍नू कपूर ने ऐसे सिलेब्रिटीज को तगड़ी नसीहत दी है। उन्‍होंने कहा कि ऐसा कर वह मजलूमों की बद्दुआ क्‍यों लेना चाहते हैं? विनम्रता पूर्वक आग्रह- न पोस्‍ट करें ऐसी तस्‍वीरें 'मिस्‍टर इंडिया', 'विकी डोनर' और 'जॉली एलएलबी 2' जैसी फिल्‍मों में मशहूर ऐक्‍टर ने शुक्रवार को ट्वीट किया। उन्‍होंने बड़े ही विनम्र अंदाज में लिखा, 'मैं विनम्रता पूर्वक सभी क्षेत्रों के अमीर और मशहूर लोगों से आग्रह करता हूं कि वह विदेशी स्थानों पर छुट्टियां मनाते हुए अपनी तस्वीरें ऐसे समय में पोस्ट न करें, जब दुनिया के अधिकांश लोग महामारी से पीड़ित हैं। किसी को जला के मजलूमों की बद्दुआ क्‍यों लेना?' अन्‍नू कपूर के ट्वीट की हो रही है तारीफ अन्‍नू कपूर के इस ट्वीट की खूब तारीफ हो रही है। ट्विटर यूजर्स लिख रहे हैं कि ऐक्‍टर ने बिल्‍कुल सही बात की है। एक यूजर ने लिखा है, 'बहुत सही कहा अन्‍नू जी। देश में हालात बदतर हो रहे हैं। यह दुखदायी है। लोगों को इस खराब समय में ऐसी तस्‍वीरें नहीं शेयर करनी चाहिए। हम सभी को ईश्‍वर से प्रार्थना करनी चाहिए कि अब और लोगों की जान न जाए।' 'कंफ्यूजन नहीं, दम है तो सॉल्‍यूशन दो' अन्‍नू कपूर बॉलिवुड के उन सिलेब्रिटीज में से हैं, जो अपनी बात को बड़ी बेबाकी से सभी के सामने रखते हैं। सोशल मीडिया पर खासे ऐक्‍ट‍िव अन्‍नू कपूर ने इससे पहले गुरुवार को भी एक कविता की कुछ पंक्‍त‍ियां पोस्‍ट कीं। उनकी इस कविता को भी मौजूदा कोरोना महामारी से ही जोड़कर देखा जा रहा है। अन्‍नू कपूर इसमें लिखते हैं कि दुनिया को कंफ्यूजन देने वालों की कमी नहीं है, दम है तो सॉल्‍यूशन दो। 'चेहरे' में अमिताभ संग नजर आएंगे अन्‍नू कपूरवर्कफ्रंट की बात करें तो अन्‍नू कपूर आगे अमिताभ बच्‍चन और इमरान हाशमी के साथ 'चेहरे' फिल्‍म में नजर आएंगे। इस‍ फिल्‍म का ट्रेलर आ चुका है। फिल्‍म में रिया चक्रवर्ती भी हैं। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद वह पहली बार पर्दे पर नजर आएंगी। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए फिल्‍म की रिलीज फिलहाल टाल दी गई है। 'चेहरे' के अलावा अन्‍नू कपूर की झोली में 'दरबान' फिल्‍म भी है। हालांकि, इसमें वह नैरेटर की भूमिका में हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3dKloXm
via IFTTT

No comments:

Post a Comment