Saturday, April 24, 2021

झारखंड की इस लड़की की प्रियंका चोपड़ा से लेकर नव्‍या नवेली तक कर रही हैं तारीफ, पता है क्‍यों?

झारखंड के अनपढ़ मां-बाप की एक बच्ची सीमा (Jharkhand girl who got Harvard University scholarship) इस वक्त काफी चर्चा में है। इसकी वजह है सीमा को कैम्ब्रिज में हार्वड यूनिवर्सिटी से मिली स्कॉलरशिप। प्रियंका चोपड़ा से लेकर (Priyanka Chopra Navya Naveli praise) अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली तक ने इस बच्ची की खूब जमकर तारीफ की है। सीमा रांची, ओरमांझी (Seema is the daughter of illiterate parents in Ormanjhi) की रहने वाली है। गरीब परिवार में जन्मी सीमा के पिता खेती और धागा मिल में काम करते हैं। सीमा ने साल 2012 में युवा फुटबॉल टीम जॉइन किया और इसके बाद सीमा ने बाल विवाह के खिलाफ झंडा उठा लिया। शिक्षा के अधिकार के लिए आवाज उठाने के साथ-साथ सीमा कई सालों तक फुटबॉल खेलती रही। शॉर्ट्स पहनने को लेकर मजाक उड़ाए जाने के बावजूद सीमा ने कभी हार नहीं मानी, वह खेलती रहीं। अब वह अपने परिवारी की पहली ऐसी लड़की होगी जो हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पहुंचेगी। प्रियंका चोपड़ा ने सीमा की तारीफ करते हुए एक तस्वीर अपने सोशल अकाउंट पर शेयर की है। प्रियंका चोपड़ा ने ट्विटर पर पर युवा इंडिया द्वारा सीमा की कहानी साझा की और उनकी पोस्ट को कैप्शन दिया, 'लड़की को शिक्षित करें और वह दुनिया को बदल सकती है ... ऐसी प्रेरणादायक उपलब्धि। शानदार सीमा, मैं यह देखने के लिए बेचैन हूं कि तुम आगे क्या करती हो।' अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने भी सीमा की तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है। नव्या ने 'अविश्वसनीय' लिखते हुए सीमा की तारीफ में यह पोस्ट किया है। नव्या ने सीमा की तारीफ में लिखा है, 'हार्वर्ड यूनिवर्सिटी जिसे दुनिया के सबसे अच्छे यूनिवर्सिटी में से एक माना जाता है, जिसमें बहुत कम लोगों को पढ़ने का मौका मिलता है। सीमा ने इन सारी बाधाओं को पार कर अपने लिए एक जगह बना ली और लोगों के लिए मिसाल पेश की है।'


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/32KWUH6
via IFTTT

No comments:

Post a Comment