हाल ही में बॉलिवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने ट्विटर पर फैंस के साथ #AskSRK सेशन किया। इसमें कई लोगों ने उनसे तरह-तरह के सवाल पूछे। इस बीच ऐक्ट्रेस रिचा चड्ढा (Richa Chadha) ने भी किंग खान के लिए अपनी फीलिंग्स को जाहिर किया। रिचा ने ट्वीट किया, 'आपका और आपकी प्यारी पत्नी का होली पर डांस वीडियो देखा। सोचा हम भी बेहतरीन दोस्त हो सकते हैं, हमें कॉलेज में एकसाथ होना चाहिए। सवाल नहीं, बस प्यार जाहिर कर रही हूं। #AskSRK.' अली फजल ने क्या लिखा? हालांकि, रिचा के बॉयफ्रेंड और ऐक्टर अली फजल (Ali Fazal) इससे खुश नजर नहीं आए। उन्होंने रिचा के ट्वीट के जवाब में लिखा, 'हम्मम! बस भी कीजिए। जरा घर आइए... हेहे, आज खाना मैंने बनाया है (आपका फेवरिट)।' रिचा का अली को जवाब इसके बाद रिचा ने आश्वस्त किया कि वह अली ही हैं जिनके पास उनका (रिचा) दिल है। ऐक्ट्रेस ने अली के ट्वीट पर Marilyn Monroe के गाने 'बाय बाय बेबी' का GIF शेयर किया। इसके साथ लाइन लिखी थी, 'याद करो, तुम मेरे बेबी हो।' यूजर्स के आए ऐसे कॉमेंट्सरिचा और अली के फैंस को दोनों की बातचीत काफी पसंद आई। एक यूजर ने लिखा, 'क्या हो रहा है? सभी लोग अपनी आंखें बंद करें।' एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'बेहद प्यारा, मच्योर, टैलंटेड और हार्डवर्किंग कपल।'
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/31Fp1H7
via IFTTT
No comments:
Post a Comment